उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
06 मनरेगा मजदूर के स्थान पर लग रही 104 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी*
- 117 मनरेगा मजदूरों का जारी है ऑनलाइन मस्टर रोल
- महिला मेट खुशबू की आईडी से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने में नही चूक रही ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला व सचिव अनूप मिश्रा
दुबौलिया बस्ती - विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरवटी पाण्डेय (समौड़ा ) में मनरेगा फर्जीवाड़ा का बड़े पैमाने पर खेल ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला व सचिव अनूप मिश्रा और तकनीकी सहायक (जे ई ) द्वारा किया जा रहा है और सरकारी धन का जमकर बंदरबांट करने के फिराक में जुटे हुए हैं । खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह का यदि ऐसा ही सहयोग रहा तो ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला व सचिव अनूप मिश्रा तथा टी ए सरकारी धन को आपस में बंदर बांट करने में सफल होंगे ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मरवटी पांडेय (समौड़ा ) में ऑनलाइन 117 मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल जारी है जिसमें से 05 पशु सेट निर्माण कार्यों की मनरेगा मजदूरी की हाजिरी लग रही है और दो साइडों पर मिट्टी पटाई कार्य में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है । मीडिया टीम के धरातलीय पड़ताल में ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला व सचिव अनूप मिश्रा और टी ए के कारनामों का खुलासा हुआ । दो मनरेगा साइडों में एक साइड पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं और दूसरी साइड पर 06 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं जिसमें से 03 महिला मजदूर और 03 पुरुष मजदूर है । 06 मनरेगा मजदूरों के स्थान पर प्रतिदिन 104 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी महिला मेट खुशबू द्वारा लगाई जा रही है । महिला मेट खुशबू मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर ग्राम प्रधान से वाह - वाही लूट रही है ।
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत मरवटी पाण्डेय ( समौड़ा ) में पटरी सफाई कार्य रोटावेटर से जुताई कराकर एवं कुछ मिट्टी की सड़कों को रोटावेटर से जुताई कर फर्जी भुगतान ग्राम प्रधान व सचिव और टी ए की मिली भगत से हुआ है । ग्राम पंचायत मरवटी पाण्डेय (समौड़ा ) में धड़ल्ले से मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है । मनरेगा मजदूर मनरेगा कार्य के लिए परेशान रहते हैं और मनरेगा कार्य के लिए दर - दर की भटक रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला व सचिव अनूप मिश्रा तथा महिला मेट खुशबू कागज में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर उच्च अधिकारियों की आंख में धूल झोंक रही हैं यदि मनरेगा कार्यों की निष्पक्ष जांच हो जाएं तो कई जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिर सकती है इस संबंध में फोन के माध्यम से मीडिया टीम ने जानकारी लेना चाहता तो ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला एवं महिला मेट खुशबू ने फोन रिसीव नहीं किया जबकि सचिव अनूप शुक्ला ने बताया कि एक मिट्टी पटाई कार्य पर कुछ मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं हम नही जानते कि कितने मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं तथा टी ए ने कहा कि अभी हम चल रहे मिट्टी पटाई कार्य पर नही जा पाया हूं कल जाकर जांच कर अन्य जानकारी दूंगा । उक्त प्रकरण में खंड विकास दुबौलिया अधिकारी संदीप कुमार सिंह जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆