*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*97210 711 75*
*जाम में रेगता नगर- 1से 1.5 मीटर सड़क तक दुकानदारों का कब्जा*
बस्ती 21 दिसंबर 24.
नगर पंचायत नगर बाजार का मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 233 बस्ती से अकबरपुर जाने वाला मार्ग पर सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 तक अक्सर जाम की स्थिति बन जाया करती है।
पटरियों पर दुकान लगाने वाले *अस्थाई दुकानदार जहां रोड पर एक से डेढ़ मीटर तक कब्जा किए रहते हैं, वही स्थाई रूप से रहने वाले दुकानदार नाली नाली से बढ़कर पिच रोड भी दुकान लगाकर कब्जा किए रहते हैं।* रही सही कसर दोपहर बाद ठेले और चाट पकौड़ा से वाले पूरा कर देते हैं। जिससे सड़क का आधा हिस्सा अतिक्रमण का शिकार हो जाता है।
वही चाट पकोड़े वाले अक्सर ग्राहक को बैठने वाला बेंच नाली के बाद सड़क पर ही लगाते हैं । जिस कारण वहां बैठकर चाट पकौड़ी खाने वाले लोग अपनी बाइक और साइकिल सड़क पर खड़ी करते हैं । इसके कारण बामुश्किल कोई चार पहिया वाहन आगे निकल पाता है । परेशानी तब और बढ़ जाती है *जब कोई गन्ना लदा ट्रक उस बीच आ जाता है और वह निकल नहीं पाता। इस स्थिति में सड़क पर जाम लग जाता है।*
और उस जाम में लोग रेगतें हुए चलते हैं।
*मामले में पुलिस जहां पटरी दुकानदारों के करण लगने वाले जाम पर नगर पंचायत का मामला बता कर पल्ला झाड़ लेती है, वहीं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस मामले में आंख बंद कर लिया गया है।*
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆