*जनपद बाराबंकी**दिनांक-29.12.2024*
*स्वाट/सर्विलांस व थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का 10 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद-*
वादी राजू पुत्र प्यारे लाल निवासी लहसी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक- 28.12.2024 को समय करीब सायं 04.00 बजे, उसकी भाभी मीना कुमारी पत्नी स्व0 परशुराम का शव घर के पास ही खेत में पड़ा मिला, जिनकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काट कर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 1096/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। डॉग स्क्वाड व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 29.12.2024 को अभियुक्त सर्वेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लहसी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को बेलहरा नहर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद किया गया एवं अभियोग में धारा 3(2)(v) एससी/एसटी की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त, मृतका से फोन पर बात-चीत करता था एवं मृतका ने अभियुक्त से रुपये भी उधार ले रखे थे, अभियुक्त द्वारा फोन किए जाने के परेशान होकर मृतका ने अभियुक्त के नम्बर को ब्लाक कर दिया एवं गांव में भी उसकी बुराई करती थी। अभियुक्त ने इन बातों से क्रोध में आकर मृतका की हत्या किए जाने की योजना बनाई तथा जब मृतका खेत में शौच के लिए गयी तो वहां पर पूर्व से ही मौजूद अभियुक्त सर्वेश द्वारा मौका पाकर मीना कुमारी पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सर्वेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लहसी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
*बरामदगी-*
आलाकत्ल एक अदद चाकू
*पुलिस टीम-*
*सर्विलांस टीम-*
1. निरीक्षक श्री बृजेश कुमार यादव प्रभारी सर्विलांस सेल
2. उ0नि0 श्री रामाधार पटेल
3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा
4. हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 जुबैर, हे0का0 चन्द्रभान
5. हे0का0 पवन गौतम, का0 शैलेन्द्र कुमार
*स्वाट टीम-*
1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. उ0नि0 अजीज़ुल हसन
3. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज
4. हे0का0 मुकेश यादव, हे0का0 अंगद गौड, हे0का0 सत्य प्रकाश यादव
5. का0 प्रवीण शुक्ल, का0 अभय कुमार, का0 अंकित तोमर
6. का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार
*थाना फतेहपुर-*
1. प्र0नि0 थाना फतहेपुर श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह
2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री बृजकिशोर सिंह
3. हे0का0 विन्द्रेश यादव, हे0का0 भूपेन्द्र सिंह
4. का0 संतोष यादव।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆