113 आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को परिणाम घोषित होने के 11 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र प्राप्त ना होने पर सचिवालय के गेट के बाहर बैठे धरने पर , शासन की मंशा त्वरित गति समाधान एवं नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की विरुद्ध बैठे धरना पर...

उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*

113 आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को परिणाम घोषित होने के 11 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र प्राप्त ना होने पर सचिवालय के गेट के बाहर बैठे धरने पर , शासन की मंशा त्वरित गति समाधान एवं नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की विरुद्ध बैठे धरने पर...

लखनऊ*

सभी प्रार्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद की परीक्षा (विज्ञापन सं०-02/2022-2023) द्वारा चयनित उम्मीदवार (जिसका परिणाम 19 दिसम्बर-2023, को पत्रांक सं04/डी आर-/ एस-9/2020-21 को घोषित हुआ) हैं। आरम्भ में हमारा चयन औपबंधिक था। माननीय आयोग द्वारा इस औपबंधन को दिनांक 02-मार्च- 2024 को (पत्रांक सं०-508(5)/4 डी.आर./ एस-9/2020-21) द्वारा हटा दिया गया था अमन संबंधित सभी प्रपत्र शासन को तद्रांक हस्तांतरित कर दिए गए थे तत्पश्चात पत्रांक सं०-3624/96-आयुष-1-2024- 66/2011 एवं पत्रांक सं०/04/2021/1/4/2011-का-4-2021 के निर्देशानुसार हमारा चरित्र. प्राग्वृत्त एवं दस्तावेज सत्यापन सम्पन्न होकर दिनांक 25-जून-2024 (पत्रांक सं० मु०चि० अ०/ बोर्ड / 2024/7634-3) को हमारा स्वस्थ्य परीक्षण सम्पन्न हो गया। नियुक्ति सम्बन्धित सभी आवश्यक दस्तावेज एवं औपचारिकतायें पूर्ण करने के 5 माह बाद भी हमारी नियुक्ति नहीं हुई है, जो कि निश्चित रूप से शासन की मंशा त्वरित गति समाधान एवं नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न करने की विरुद्ध है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता करने एवं जानकारी लेने पर विगत दो माह से यह सूचना प्राप्त कराई जा रही है कि संबंधित फाइल माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय में आवंटन हेतु समय लेने गई है जबकि इस समय अंतराल में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चार बार नियुक्ति पत्रों का आवंटन किया जा चुका है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि हमारे अधिकतर सथियों को पूर्व के कार्य स्थल से त्यागपत्र दिलवाया जा चुका है. जिससे हम आर्थिक तंगी की स्थिति से गुजर रहे हैं। यह न केवल हमारे भविष्य को अनिश्चित बनाता है, बल्कि यह हमारे आत्म-सम्मान और जीवन यापन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।


अतः महोदय से सादर विनम्र अनुरोध है कि हम सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुये हमें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति प्रदान करने की कृपा की जाये ताकि हम देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें।

हम सभी आजीवन आपके आभारी रहेंगे, धन्यवाद।

                                             प्रार्थी

समस्त चयनित ।।3 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी


प्रतिलिपि प्रेषित


1) माननीय मंत्री आयुष महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ


2) माननीय प्रमुख सचिव आयुष, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ


3) महानिदेशक, आयुर्वेद एवं युनानी सेवायें. उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ 


4) निर्देशक, आयुर्वेद एव व युनानों सेवाये, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ*

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
*समाजसेवी सुदामा की जनहित याचिका के क्रम में जल्द हटेगा टोल*
Image