जोन 3 में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ l नगर निगम जोन 3 जोनल अधिकारी, अमरजीत यादव के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अपने अधीन क्षेत्रों क्रमशः पक्का पुल से लेकर सम्पूर्ण पुरनिया चौराहा तक कतिपय व्यक्तियों के द्वारा ग्रीन बेल्ट / फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को प्रभारी निरीक्षक थाना-मदेहगंज के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण हटाते समय जोन-3 के कर अधीक्षक सभाजीत सिंह व वरिष्ठ लिपिक राजीव , 296 टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे तथा स्थल पर पुलिस एवं महिला कांस्टेबल द्वारा अतिक्रमण हटाने में अहम भूमिका निभाई गयी। स्थल से अवैध रूप से ठेला, ठेली व अवैध रूप से स्थापित विज्ञापन पटो को जब्त करते हुए नगर निगम स्टोर (गैराज) में जमा कराया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆