*729 लोगों को निःशुल्क प्राप्त हुई विभिन्न स्वस्थ्य सेवाएँ*
बहराइच 28 दिसम्बर 2024.
ग्राम पंचायत गंडारा, ब्लॉक जरवल में वृहद् स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सेवाओं से जोड़ना और जागरूक बनाना था। यह स्वास्थय मेला स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना के अंतर्गत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में एक समय में एक ही छत के नीचे परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, किशोर स्वास्थ्य, मातृ पोषण, और गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराकर ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाया गया।स्वास्थ्य मेला में कुल 729 लोगों को विभिन्न स्वस्थ्य सेवाएँ प्राप्त हुई। कार्यक्रम में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को परामर्श और शगुन किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में परिवार नियोजन के नोडल एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के.गौतम ने बताया कि बहराइच जनपद में आज भी 37.5 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 के पूर्व में ही हो जा रही है, जिसके बाद जल्दी बच्चा होने से माँ और बच्चे दोनों के जान का खतरा बना रहता है,इसलिए सभी लड़कियों को पढ़ने और अपने पैरों पर खड़ा होने का पूरा अवसर दें ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन का महत्त्व के विषय में अपने विचारों से अवगत कराया गया । साथ ही समुदाय स्तरीय सेवाप्रदाताओ तथा प्रधानों की भूमिका परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बताया।
मोबिअस फाउंडेशन के प्रभात ने अवगत कराया कि मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से प्रदेश के सात जनपदों में उम्मीद परामर्श केन्द्रों की स्थापना, नवीन प्रचार प्रसार सामग्री विकसित करना,हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों हेतु एफपी किट दिया जाना तथा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं| परियोजना का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य करते हुए परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार किया जाना है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री कलाम ने कहा, "बाल विवाह एक अभिशाप है, जिसे हम सभी को मिलकर समाप्त करना होगा। इसके लिए जागरूकता और सशक्तिकरण सबसे बड़ा हथियार है।"
मेले में पात्र परिवारों के 28 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए, और आईसीडीएस विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गई।
किशोरियों के लिए वैक्सीनेशन, सैनिटरी नैपकिन वितरण और स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं दी गईं। खेलो और जीतो स्टाल के माध्यम से किशोरों को स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान की गई। इसके आलावा एनआरएलएम समूह की महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆