उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
अटेवा ने पेंशन शहीद डॉ रामाशीष सिंह की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की*
बस्ती - आज आल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) द्वारा न्यू टीचर्स कालोनी खीरीघाट में पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहादत देने वाले डॉ रामाशीष सिंह जी की आठवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलासंयोजक तौआब अली ने एवं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजयनाथ तिवारी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिलासंयोजक तौआब अली ने कहा कि 7 दिसंबर 2016 को आज ही के दिन पुरानी पेंशन बहाली की शांति पूर्ण ढंग से मांग करते हुए पुलिस की लाठीचार्ज के कारण रामाशीष सिंह जी शहीद हुए थे। हम सब उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से यह मांग करते हैं कि सरकार शिक्षकों कर्मचारियों को एनपीएस यूपीएस में घुमाने के बजाय पुरानी पेंशन बहाल करे। अन्यथा संगठन बड़े से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेशीय संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ही डॉ रामाशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है इसके लिए अटेवा अनवरत संघर्ष जारी रखेगा।
मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी व जिलामहामंत्री विजयनाथ तिवारी एवं जिला प्रवक्त विनोद प्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जब केंद्र सरकार 50%गारंटी युक्त यूपीएस देने जा रही है तो फिर पुरानी पेंशन देने में क्या समस्या है।
सभा में उपस्थित माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा व प्रदेशीय मंत्री ध्रुवनारायण चौधरी जी ने जोर देकर कहा कि जब देश के कई राज्यों ने पुरानी पेंशन को पुनः प्रारंभ कर दिया है तो उत्तर प्रदेश सरकार इससे पीछे क्यों हट रही है। हमारा संघ पेंशन बहाली की हर लड़ाई में अटेवा के साथ है।
अटेवा जिला संरक्षक बृजेश वर्मा व प्रमोद कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से कहा कि एनपीएस व यूपीएस शेयर बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था है जो हमे कत्तई स्वीकार नहीं है।
सभा को अटेवा जिला उपाध्यक्ष अनीस अहमद,सुनील मौर्य, अमरनाथ चौधरी, मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा,जिलामंत्री सुरेन्द्र यादव,संगठन मंत्री कैलाशनाथ,डॉ श्रवण गुप्ता,डॉ सत्यप्रकाश मौर्य,बाबू राम वर्मा,फूल चंद्र चौधरी ने संबोधित किया।
इस दौरान लाल जी वर्मा,वीरेंद्र वरुण,कैलाशनाथ,नीरज,राहुल चौधरी,रमेश वर्मा,धर्मेंद्र कुमार,शिव प्रकाश,जय प्रकाश वर्मा,विपिन कुमार,अतुल कुमार,हरीश चंद्र,अशोक वर्मा,रामभान वर्मा,जगत राम गुप्ता,पवन वर्मा,अजय कुमार ,गंगा प्रसाद कन्नौजिया, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆