ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
कालर ने युवती को डरा धमका आनलाईन हजारो रूपये 81600 हडपे, मुकदमा दर्ज☆
लखनऊ☆
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती को जालसाज कालर ने डरा धमका आनलाईन 81600 रूपये हडप लिए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से जिला जालौन निवासी खुशी कुशवाहा पुत्री कप्तान सिंह के अनुसार वह वर्तमान मे कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित रामगढ कालोनी मे रहती हैं। बीते 11 नवम्बर को कालर ने उसके मोबाइल फोन पर कहा कि उसके पास पीडिता के पर्सनल डाकूमेंट फोटो है। कहकर ब्लेकमेल करने के साथ घर मेअकेली रहने की बात कह पैसे नही देने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसपर पीडिता ने घबराहट मे आकर कालर के आलग आलग यूपीआई नम्बर पर 21600, 40000 व 20000 रुपये भेज दिए। वही पीडिता का कहना था कि उसने धोखाधडी का एहसास होने पर कालर को काल किया लेकिन आरोपित कालर का फोन काल करने पर लगातार स्विच ऑफ आ रहा था । जिसपर उसने अपने संग हुई घटना की जानकारी साइबर सेल सहीत स्थानीय कृष्णा नगर थाने मे पुलिस से की। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर रविवार को धमकी व आईटी एक्ट की धार मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆