*साहस क्रान्ति एक सोच भारत यात्रा का क्रांति स्थल महुआ डाबर में हुआ भव्य स्वागत*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

*साहस क्रान्ति एक सोच भारत यात्रा का क्रांति स्थल महुआ डाबर में हुआ भव्य स्वागत*

बस्ती

साहस क्रान्ति एक सोच भारत यात्रा  15 अगस्त को दिल्ली से प्रारंभ हुई लगभग 4 महीने में सा स्टेट की यात्रा करके आज महुआ डाबर पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ 

और क्रांतिवीर पिरई खां स्मृति चिन्ह भेंट किया।

आजादी आंदोलन में गुलामी की बेडियां तोड़ने और फिरंगियों से दो-दो हाथ करने के लिए यह पूरा इलाका एकजुट हो गया। धानेपुर स्टेट पिरई खां के नेतृत्व में लाठी-डंडे, तलवार, फरसा, भाला, किर्च आदि लेकर यहां के रहवासियों की टुकड़ी ने  मनोरमा नदी पार कर रहे अंग्रेज अफसरों पर 10 जून 1857 को धावा बोल दिया। जिसमें लेफ्टिनेंट लिंडसे, लेफ्टिनेंट थामस, लेफ्टिनेंट इंगलिश, लेफ्टिनेंट रिची, लेफ्टिनेंट काकल और सार्जेंट एडवर्ड की मौके पर मौत हो गई थी। तोपची सार्जेंट बुशर जान बचाकर भागने में सफल रहा। उसने ही घटना की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी। इस  क्रांतिकारी घटना से ब्रिटिश सरकार हिल गई। आखिरकार 20 जून 1857 को पूरे जिले में मार्शल ला लागू कर दिया गया था। 3 जुलाई 1857 को  बस्ती के कलक्टर पेपे विलियम्स ने घुड़सवार फौज की मदद से महुआ डाबर गांव को घेरवा लिया। घर-बार, खेती- बारी, रोजी- रोजगार सब आग के हवाले कर तहस- नहस कर दिया गया। इस गांव का नामो निशान मिटवा कर ‘गैरचिरागी’ घोषित कर दिया। यहां पर अंग्रेजो के चंगुल में आए निवासियों के सिर कलम कर दिए गए। इनके शवों के टुकड़े-टुकड़े करके दूर ले जाकर फेंक दिया गया। इतना ही नहीं अंग्रेज अफसरों की हत्या के अपराध में क्रांतिकारी नेताओं का भेद जानने के लिए  भैरोपुर गांव के  गुलाम खान तथा  गुलजार खान पठान, नेहाल खान पठान,  घीसा खान पठान व  बदलू खान पठान महुआ डाबर से  क्रांतिकारियों को 18 फरवरी 1858 को सरेआम फांसी दे दी गई थी।

क्रांतिवीर पिरई ख़ाँ ने भूमिगत रहकर #आजादी की मशाल को जलाए रखा।

क्रांतिवीर पिरई खां के वंशज आदिल खान ने बताया आजाद भारत में महुआ डाबर एक्शन के महानायकों को बिसरा दिया गया। देश की सरकारों ने महुआ डाबर के शहीदों की याद में न तो कोई स्मारक बनवाया और न ही स्थानीय जिला प्रशासन ने #क्रांतिकारियों से जुड़े इस #गौरवशाली धरोहर को संरक्षित करने की कोई पहल की।  

यात्रा के बहुत सारे उद्देश्य हैं जिसमें सबसे प्रमुख  उद्देश्य सबको शिक्षा मिले, जैसे जो अनाथ, या किन्हीं कारण स्कूल छूट गया या नशे में लिप्त रहने वाले भीख मांगने वाले देश के एक लाख बच्चों को स्कूल  से जोड़ना।

यात्रा 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू हुई और इसकी समाप्ति भी राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 18 माह में संपूर्ण होने पर होगी।

जयपुर में जन्मे राधा गोविन्द जी जो वर्तमान मे यात्रा कर रहे है वे महाराष्ट्र, में रहते है वे और उनके  8वर्षीय बेटे सहज राधा गोविन्द "साहस क्रांति एक सोच यात्रा" भारत भ्रमण पर निकले है।

अधिवक्ता राधा गोविंद जी की यात्रा महुआ डाबर एक्शन के साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को नमन करके इलाहाबाद के लिए निकल गई उसके बाद बनारस और फिर बिहार प्रदेश में प्रवेश करेंगी।

इस कार्यक्रम में फकीर मोहम्मद मास्टर धर्मेन्द्र,हाफिज कलीम रजा, डा.ओम प्रकाश शर्मा, मो नदीम, आजाद,महताब  जैद खान मौजूद रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
























































Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
*समाजसेवी सुदामा की जनहित याचिका के क्रम में जल्द हटेगा टोल*
Image