आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल के तत्वाधान मे अटल सम्मान समारोह आयोजित किया गया*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*
लखनऊ l उत्तर प्रदेश महोत्सव सर्कस ग्राउंड लखनऊ में आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित भव्य भारत रत्न 'अटल' सम्मान -2024 सम्मान समारोह,कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण हुआ । साहित्य जगत की जानी मानी हस्तियां हुई सम्मानित।संस्थापिका/अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवयित्री, संपादक डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' के सौजन्य से एक काव्य समारोह भाषा विज्ञान की विद्वान डॉ उषा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉ राजेन्द्र सिंह साहिल लुधियाना पंजाब से और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में बैंगलौर से डॉ प्रदीप हरानाहल्ली रहे l डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी जी ने उपस्थित रहकर अपना आशीर्वाद सभी को प्रदान किया। पटल की संस्थापिका 'स्वर कोकिला' डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' के मुख कमल से मां वीणा पाणि की वंदना सुनकर हम सभी धन्य हो गये। महान विभूतियों की उपस्थिति में सम्मानित होकर काव्य पाठ करने वाले सभी सौभाग्यशाली कवि/कवयित्रियां, समाजसेवी और शिक्षक डॉ जहांआरा गुल, डॉ अनुराधा पान्डेय'अन्वी', डॉ साधना अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र सिंह साहिल, डॉ रणजीत जीवन कौर, डॉ रुपकंवल, डॉ प्रदीप हरानाहल्ली कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ हरी प्रकाश 'हरि', मधु कैथवार, सुनीता वर्मा, श्रीकांत तैलंग, रेखा शंखवार, ज्योति शर्मा 'भनोट', चन्दा गुप्ता, डॉ माधवी मिश्रा, डॉ नम्रता जैन, इं अशोक कुमार पोरवाल, अनीता वैश्य, अदिति प्रभाकर 'सारा' गीता देवी 'गीत ' डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी, श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव, भावना गुप्ता ' महेन्द्र' आदि ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रेषित कर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अतिथियों ने आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ की संस्थापिका/अध्यक्ष सुश्री डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' लखनऊ को माल्यार्पण, शाल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆