आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल के तत्वाधान मे अटल सम्मान समारोह आयोजित किया गया*

आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल के तत्वाधान मे अटल सम्मान समारोह आयोजित किया गया*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

लखनऊ l उत्तर प्रदेश महोत्सव सर्कस ग्राउंड  लखनऊ में आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ के  तत्वावधान में आयोजित भव्य भारत रत्न 'अटल' सम्मान -2024 सम्मान समारोह,कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण हुआ । साहित्य जगत की जानी मानी हस्तियां हुई सम्मानित।संस्थापिका/अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवयित्री, संपादक डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' के सौजन्य से एक काव्य समारोह भाषा विज्ञान की विद्वान डॉ उषा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉ राजेन्द्र सिंह साहिल लुधियाना पंजाब से और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में बैंगलौर से डॉ प्रदीप हरानाहल्ली रहे l डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी जी  ने उपस्थित रहकर अपना आशीर्वाद सभी को प्रदान किया। पटल की संस्थापिका 'स्वर कोकिला' डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' के मुख कमल से  मां वीणा पाणि की वंदना सुनकर हम सभी धन्य हो गये।  महान विभूतियों की उपस्थिति में सम्मानित होकर काव्य पाठ करने वाले सभी सौभाग्यशाली कवि/कवयित्रियां, समाजसेवी और शिक्षक डॉ जहांआरा गुल, डॉ अनुराधा पान्डेय'अन्वी', डॉ साधना अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र सिंह साहिल, डॉ रणजीत जीवन कौर, डॉ रुपकंवल, डॉ प्रदीप हरानाहल्ली कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ हरी प्रकाश 'हरि', मधु कैथवार, सुनीता वर्मा, श्रीकांत तैलंग, रेखा शंखवार, ज्योति शर्मा 'भनोट', चन्दा गुप्ता, डॉ माधवी मिश्रा, डॉ नम्रता जैन, इं अशोक कुमार पोरवाल, अनीता वैश्य, अदिति प्रभाकर 'सारा' गीता देवी 'गीत '  डॉ आनंदेश्वरी अवस्थी, श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव, भावना  गुप्ता ' महेन्द्र' आदि ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रेषित कर समां बांध दिया।  कार्यक्रम के अतिथियों  ने आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ की संस्थापिका/अध्यक्ष सुश्री डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' लखनऊ को माल्यार्पण, शाल्यार्पण कर सम्मानित किया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।




















Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
300 करोड़ का घर जलकर राख!
Image