उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
*लखनऊ और पीलीभीत में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: पुलिस महानिदेशक*
लखनऊ। पीलीभीत के पूरनपुर में 3 खालिस्तानी आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के संबंध में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि *आज सुबह ही पंजाब पुलिस से हमे जानकारी मिली थी,* पंजाब से बांछित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों से मुठभेड़ भेड हुई। रियल टाइम इन्फॉर्मेशन को रिसीव किया, सभी चीजें हमारे मुख्यालय से मॉनिटर कर हमने सफलता पाई। 18 दिसम्बर को पंजाब की चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था वह फरार हो गए थे। यह आतंकी पंजाब में घटना करके यहां छुपने के लिए आये थे। *लखनऊ में बैंक के 42 लाकरों से जेवर चोरी की सनसनीखेज घटना के संबंध में डीजीपी ने कहा कि ये बिहार के गैंग का काम है।* रेकी करके घटना को अंजाम दिया गया। हमारी पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ा है, मुठभेड़ में *पकड़े गए 3 बदमाशों के पास से 1किलो 889 ग्राम सोना और 1किलो 240 ग्राम चांदी हुई बरामद।* घटना में शामिल 4 अन्य बदमाशों की तलाश जारी है, कुल 7 बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम। प्रेस वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश भी मौजूद थे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆