*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ राम पाल मोर्य*
पेंशनर्स की समस्याओं का किया जाएगा त्वरित निदान : डीएम*
पेंशनर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
-----------------------
बाराबंकी । आज दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को लोक सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुए आयोजन में श्री इन्द्रसेन, अपर जिलाधिकारी, श्री अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री बाबू लाल वर्मा, अध्यक्ष, से०नि० कर्मचारी एवं पेंशनर संघ, श्री रूपनरायण बैसवार, अध्यक्ष, से०नि० प्राथमिक शिक्षक संघ सहित लगभग 250 पेंशनर व विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों श्री मुन्नू लाल तिवारी, श्री अनिरूद्ध लाल गुप्ता, श्री राजेन्द्र कुमार निगम, श्री सनत कुमार वर्मा, श्री राम चन्द्र वर्मा, श्री महादेव प्रसाद सैनी, श्री शत्रोहन प्रसाद वर्मा, श्री हरिनाम सिंह, श्री हरि नारायन तिवारी, श्री राम बहादुर वर्मा, श्री अम्बर प्रसाद मिश्रा व श्री राम नरायन वर्मा को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
पेंशनरों की मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किये गये। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही व समस्याओं के त्वरित निदान कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में श्री अजयप्रकाश (सहायक कोषाधिकारी), श्री रविशंकर मिश्रा (मुख्य रोकड़िया), श्री हेमन्त श्रीवास्तव (प्रभारी सहायक कोषाधिकारी), श्री हिमांशु श्रीवास्तव, श्री संतोष सागर, श्री सुशील कुमार व श्री प्रशांत सिंह सहित अन्य कोषागार कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆