*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को डीएम, एसपी तथा एडिशनल एसपी ने दिया फाइनल टच*
बस्ती 10 दिसम्बर 24.
कल 11 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मा देवी एजुकेशनल संस्था संसारी पुर, फुटहिया पर आगमन की तैयारी को फाइनल टच देने के लिए जहां जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कार्यक्रम स्थल कर्मा देवी पीजी कॉलेज का निरीक्षण कर वहां ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षा,कानून व्यवस्था एवं शांति के मद्देनज़र आवश्यक निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी तेजपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी,सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी,एसडी यम, थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के मौजूदगी में ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पार्किंग स्थल, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह सहित पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
*यहां बताते चलें कि कल दिनांक 11 दिसंबर 24 को कर्मा देवी पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्कूल के कार्यक्रम में आएंगे।*
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆