साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मण्डली द्वारा शहर के तुरकहिया मोहल्ले में साईं नाम जाप साईं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

बस्ती 7 दिसंबर 24.

साईं  श्रद्धा सबुरी कीर्तन मण्डली द्वारा शहर के तुरकहिया मोहल्ले में साईं नाम जाप साईं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। 

सर्वप्रथम मुख्य यजमान शलभ श्रीवास्तव, सत्यवती श्रीवास्तव , शोभित, ओम प्रकाश श्रीवास्तव और अंजना श्रीवास्तव ने साईनाथ महाराज का माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 उसके बाद सभी भक्तों ने सम्मुहिक रुप से श्री साईं बावनी का पाठ किया और साई नाम जाप कर माहौल को साईं मय कर दिया। साई भजन संध्या का शुभारंभ साई भजन गायक संदीप श्रीवास्तव  ने मशहूर भजन 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैं "  प्रस्तुत कर माहौल साईमय कर दिया। इसके बाद साईं भजन गायक सन्दीप श्रीवास्तव ने अगला भजन " शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली" प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसी क्रम में भरत लाल श्रीवास्तव ने' ""जिस साईं ने दर्द दिया है वही दवा भी देगा ""  भजन की प्रस्तुति कर साईं चरणों मे अपनी हाजिरी लगाई।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। साईं आरती और भंडारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

उक्त अवसर पर शलभ श्रीवास्तव, सत्यवती श्रीवास्तव, शोभित, सौरभ, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, रोली, रागिनी, डॉक्टर वीरेंद्र डॉक्टर प्रकाश मोहन  श्रीवास्तव, राकेश, अनीता,विकास, गुंजा, सीमा, संगीत, शुब्रा, सुनील श्रीवास्तव, नीरज राजा आदि भक्त उपस्थित रहें।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।









Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
*समाजसेवी सुदामा की जनहित याचिका के क्रम में जल्द हटेगा टोल*
Image