उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर *
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया गया, सड़क पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध करायी गयी कार्यवाही*
दिनांक 11.12.2024
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा शांति-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण तथा आम जनमानस, व्यापारियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से लखीमपुर शहर के प्रमुख बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग भी कराई गई। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस बल को नियमित गस्त कर अपराधियों पर निगरानी रखने तथा संदिग्धों की चेकिंग के संबंध में निर्देशित किया गया जिससे आम जनमानस के बीच पुलिस की विजिबिलिटी बनी रहे तथा अपराध नियंत्रण में सहायता मिले।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆