दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आर आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हुआ समापन*

दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आर आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हुआ समापन*

*कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी क्षेत्र आर आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का समापन हो गया। बता दें कि यह कार्यक्रम बायोवर्स टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से सम्पन्न हुआ है। समापन के आवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफ.डा.अभिनव श्रीवास्तव डायरेक्टर जनरल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से 64% ग्रोथ हुआ है। कॉरपोरेट में और ये आंकड़ा और बढ़ेगा, विशेष अतिथि प्रो. डॉ. मनसफ आलम ने आर्टिफिशल इंटेलिजंस के बढ़ते प्रभाव और भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जीव विज्ञान की कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि यह भारतीय इकोनॉमी को मजबूती प्रदान कर रहा है। वहीं 

प्रोफेसर भरत मिश्रा डायरेक्टर फार्मेसी, डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ, प्रोफेसर अविनाश त्रिपाठी डायरेक्टर,आर जी एस कॉलेज, लखनऊ, डॉ आशुतोष यादव, असिस्टैंट प्रोफेसर, डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ संजय यादव असिस्टेंट प्रोफेसर, फार्मेसी, डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ अवनीश कुमार, डायरेक्टर, नोवा फार्मा कॉलेज, डॉ पंकज कुमार सोनार असिस्टैंट प्रोफेसर, गवर्नमेंट फार्मा कॉलेज, गोरखपुर एवं अन्य सभी ने लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को फार्मा और मैनेजमेंट के साथ मिल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे काम करने पर ज़ोर दिया। संस्थान के निदेशक डा. एस पी त्रिपाठी ने कहा  की सभी विभाग जब मिल के काम करेंगे तभी कुछ प्रोडक्टिव होगा उन्होंने इस मल्टी डिसिप्लिनरी इंटरनेशनल कांफ्रेस में आए सभी वक्ताओं का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। डा. आकाश सिंह ने बताया कि आज जीव विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित रिसर्च पेपर के प्रेजेंटेशन मे फार्मेसी एवं जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्न पेपर प्रस्तुत अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए और विजेता को सम्मानित किया गया। संस्थान के शिक्षा जगत मे जैव प्रौद्योगिकी को बढावा देने के प्रयासों पर विशेष प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, मुख्य अतिथि एवं पूरी कॉन्फ्रेंस की मैनेजमेंट कमेटी को कॉन्फ्रेंस के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद दिया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।















































Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image