सीएचसी काकोरी में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर*

सीएचसी काकोरी में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम☆ 

53 मनोरोगियों का किया गया उपचार  24 मानसिक दिव्यांगजनों को मिले प्रमाणपत्र

लखनऊ l राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) काकोरी पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख काकोरी नीतू यादव ने कहा कि लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने की बहुत ज़रूरत है । लोगों में इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं  । जिस तरह से  शरीर के किसी भी भाग में बीमारी होती है वैसे ही मस्तिष्क में भी बीमारी होती है और अन्य बीमारियों की तरह इसको छुपाना नहीं चाहिए । अगर किसी भी तरह की समस्या लगे तो तुरंत ही  मनोचिकित्सक चिकित्सक से सम्पर्क करें । डॉ निशांत निर्वाण,  नोडल अधिकारी  गैर संचारी रोग  ने कहा कि मनोरोगों की जाँच और इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है । इसके साथ ही सीएचसी पर  समय-समय पर शिविर लगाकर भी जाँच और इलाज किया जाता है । शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा टीम के सदस्यों ने बताया कि  मानसिक स्वास्थ्य की शंकाओं के समाधान के लिए  टेली मानस हेल्प लाइन 14416 या 18008914416 पर कॉल कर सकते हैं । मनोचिकित्सक  द्वारा शिविर में आए 53 मनोरोगियों को उपचार प्रदान किया गया एवं 24 मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए गए । इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. अवधेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, बीसीपीएम प्रद्युम्न कुमार मौर्या, अन्य  अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।




































Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image