पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में अटल काव्यांजलि कवित्री सम्मेलन संपन्न*
भाजपा नेता नीरज सिंह बोले, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष के तौर पर जा रहा मनाया
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम☆
लखनऊ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न'अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम में अटल काव्यांजलि कवित्री सम्मेलन में भाजपा नेता नीरज सिंह ने सहभागिता की। बता दें कि शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज की महिला महाविद्यालय जानकीपुरम में स्कूल प्रशासन द्वारा अटल काव्यांजलि कवित्री सम्मेलन कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने सहभागिता कर
अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई हमेशा कहते थे,कि "हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा" कैसी भी परिस्थिति हो हर नहीं माननी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस शताब्दी वर्ष के तौर पर शहर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जा रहा हैं। इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर यूं एन पांडे सहित अन्य विद्यालय के पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆