जमीनी विवाद में फार्चूनर सवार दबंगो ने की अंधाधुंध फायरिंग, मौके से कई राउंड खोखे बरामद।

जमीनी विवाद में फार्चूनर सवार दबंगो ने की अंधाधुंध फायरिंग, मौके से कई राउंड खोखे बरामद। 

लखनऊ कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

किसान की शिकायत के बावजूद भी पुलिस नहीं दर्ज सकी मुकदमा,

सरोजनीनगर। बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर कस्बे में चार दिन पूर्व बीती 18 दिसम्बर की रात्रि फार्चूनर गाड़ी सवार दबंगो ने कई राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत माहौल व्याप्त कर दिया। जिसकी जानकारी स्थानीय किसान ने घटना बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची भी पुलिस को कई खोखे भी बरामद हुए जिसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। किसान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस से शिकायत की लेकिन स्थानीय पुलिस जांच के नाम पर किसान को टरका दी और चार दिन बाद भी किसान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी। 

बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर कस्बे में हरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पदम सिंह अपने परिवार संग रहते है। पीड़ित हरेंद्र के अनुसार बीती 18 दिसम्बर की रात्रि करीब 11 बजे उनके घर के सामने दो फार्चूनर गाडी पर सवार दबंगो ने कई राउंड फायरिंग किया फायर की आवाज सुन वह अपने घर की छत पर पहुंचे तो रात के अँधेरे में ठीक तरह दबंगो को देख भी नहीं सके जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी को फोन कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची भी लेकिन तबतक दबंग गाड़ी से फरार हो चुके थे पुलिस को मौके से चार पांच खोखे भी बरामद हुए जिसपर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुँच अज्ञात दबंगो के खिलाफ लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने जाँच के बाद कार्यवाही करने की बात कह उसे टरका दिया। पीड़ित के अनुसार वर्ष 2016 से उसका जमीनी विवाद को लेकर अपने परिवार और एक सत्यप्रकाश नामक प्रॉपर्टी डीलर से विवाद चल रहा है। उसे आशंका है कि इस विवाद को ही लेकर यह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है इस घटना से उनका पूरा परिवार काफी दहशत में है चार दिन बीत गए लेकिन पुलिस अब तक उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है। बिजनौर इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राणा ने मामले में बताया कि मौके से पुलिस को जो खोखे बरामद हुए है वो पुराने खोखे लग रहे है सीसी कैमरे में फार्चूनर गाडी दिखाई पड़ी है पीड़ित की शिकायत पर मामले की जाँच किया जा रहा है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।













Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
*समाजसेवी सुदामा की जनहित याचिका के क्रम में जल्द हटेगा टोल*
Image