ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
नगर आयुक्त के नेतृत्व में राइस इलेवन इको प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया☆
लखनऊ*
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व मे अपर नगर आयुक्त डा० अरविन्द कुमार राव, मुख्य अभियन्ता (सिविल) महेश वर्मा, पर्यावरण अभियन्ता संजीव प्रधान, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के साथ ग्राम-हरिकशगढी, तहसील-मोहनलालगंज, लखनऊ में स्थापित निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सी०एण्डडी० वेस्ट) प्रसंस्करण प्लान्ट की क्षमता 100 मीट्रिक टन से 300 मीट्रिक टन तक बढ़ाते हुए वेट प्रोसेसिंग तकनीकी से कार्य कराये जाने के उद्देश्य से चयनित एवं कार्यरत संस्था मेसर्स राइस इलेवन इको प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे सिविल निर्माण कार्य सहित मशीनों की आपूर्ति एवं सी० एण्ड डी० वेस्ट प्रसंस्करण कार्य का निरीक्षण किया गया। पुराने प्लान्ट में कार्य होते हुए पाया गया है, जिसमें मलबे से प्रीकॉस्ट वॉल पैनल, गमले एवं इण्टरलाकिंग ब्लॉक्स बनाये जा रहे हैं।निरीक्षण में प्लान्ट स्थल पर कार्य की प्रगति विगत 02 माह में लगभग नगण्य पायी गयी। संस्था द्वारा विगत 02 माह में प्लान्ट पर मात्र एक मशीन की आपूर्ति की गयी है। अन्य मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी किये जाने पर संस्था के प्रतिनिधि द्वारा 10 से 15 दिसम्बर तक और मशीनें आने का आश्वासन दिया गया है। निरीक्षण में प्लान्ट पर सिविल कार्य भी अधूरा पाया गया।सी० एण्ड डी० वेस्ट प्रसंस्करण प्लान्ट के अनुबन्ध का 10 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त कार्य की प्रगति एवं मशीनों की आपूर्ति संतोषजनक न होने से संस्था को चेतावनी निर्गत करते हुए पचास हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆