*चिल्ड्रेन्स अकादमी में धूमधाम से क्रिसमस का फंक्शन आयोजित*

*चिल्ड्रेन्स अकादमी में धूमधाम से क्रिसमस का फंक्शन आयोजित*

  कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

लखनऊ के चिल्ड्रेन्स अकादमी में धूमधाम से मना क्रिसमस फंक्शन। जिसमे मुख्य अतिथि  डिम्पल यादव (सांसद) तथा विशिष्ट अतिथि मिस मन्जीत बत्रा  प्रधानाचार्या सिटी मॉन्टेसरी स्कूल एक्सटेंशन गोमती नगर के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों जिनमें श्री आर.के.सिंह प्रधानाचार्य शिवा पब्लिक स्कूल,  श्री मधुकर जेटली पूर्व विधायक ,  श्रीमती ऋचा खन्ना प्रधानाचार्या एवं संयुक्त सचिव सहोदया, श्रीमती माला मेहरा निदेशक तथा प्रधानाचार्या हॉर्नर कॉलेज, श्री आर.पी.मिश्रा चिल्ड्रेन्स अकादमी समिति सदस्य, श्री नमित शर्मा सदस्य स्थाई समिति,  श्री विराज मोहन निदेशक रेड हिल,  मिस दीक्षा सिंह प्रधानाचार्या रेड हिल स्कूल, श्रीमती शिवानी सिंह प्रधानाचार्या सिटी मॉनटेसरी स्कूल अलीगंज, श्रीमती सविता सिंह प्रधानाचार्या चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल,  मिस पूनम गौतम प्रधानाचार्या/निदेशक एवं संयुक्त सचिव सहोदया एम.आर.जयपुरिया से, श्रीमती शर्मिला सिंह प्रधानाचार्या पोइनियर मॉनटेसरी स्कूल एवं संयुक्त सचिव सहोदया, डॉ डेनज़िल गोडीन पूर्व मनोनीत सदस्य एंग्लो इंडियन समिति उत्तर प्रदेश,  श्रीमती हेमा कलाकोटी प्रधानाचार्या ए.पी.एस.अकादमी एवं संयुक्त सचिव सहोदया, श्री अरविंदम भट्टाचार्य आई.एफ.एस. ऑफिसर, श्रीमती रोशन जेकब कमिश्नर, का हार्दिक स्वागत , विद्यालय के निदेशक श्री मुनीश मिश्रा, सह निदेशक तथा प्रधानाचार्या मिस शिफलिका मिश्रा व विद्यालय प्रबंधक मिस स्वरन बत्रा के द्वारा बड़े   ही सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के निदेशक श्री मुनीश मिश्रा जी के स्वागत शब्दों से हुआ जिसमे उन्होने  अतिथियों से उपस्थित होने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। उसके पश्चात रंगा-रंग कार्यक्रमों  का आरम्भ हील द वर्ल्ड कार्यक्रम के द्वारा हुआ जिसमें पृथ्वी पर किस प्रकार शांति का वातावरण रखा जा सकता है की प्रस्तुति बड़े बच्चों द्वारा प्रदर्शित की गई, मार्शल आर्ट्स के अन्तर्गत भारत का कलरिपयाट्टू, चीन का कुंग-फू, जापान का कराटे एवं कोरिया का पोम्से कला का प्रदर्शन कक्षा 5 से 7 के छात्रों द्वारा दिखाया गया, जिसपर दर्शकों द्वारा जमकर तालियां बजाई गईं। जिमनास्टिक का प्रदर्शन भी दर्शकों द्वारा सराहा गया। अन्य कार्यक्रमों में हेलोवीन जिसकी उत्पत्ति सेल्टिक, रोमन और ईसाई परम्पराओं से हुई है की प्रस्तुति कक्षा 2 के बच्चों द्वारा बड़ी ही रोचकता के साथ प्रस्तुत किया गया।  नर्सरी से कक्षा 1 के नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत लॉयन किंग दर्शकों को बहुत भाया। निन्जा कला का प्रदर्शन तथा सस्टेनेबल प्लेनेट जिसमें अलग-अलग प्राणियों के पृथ्वी पर बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये रहने की कला का प्रदर्शन को दर्शकों ने तालियों से सराहा। क्रिसमस पर हम प्रभु ईशू को याद और उनसे प्रार्थना करते हैं , इसी पर नाटिका नेटिविटी- प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर आधारित तथा कमिंग दा मस्सीह जो की प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं पर आधारित नाटिका थी की भी दर्शकों द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई। उत्सव का मुख्य आकर्षण कक्षा 7 से 11 तक की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य जिसमें भरतनाट्यम, कत्थक, ओडिसी तथा मोहिनीअट्टम जैसी नृत्य कलाओं  का प्रदर्शन रहा और

दर्शकों द्वारा छात्राओं का जोरदार तालियों से उत्साहवर्धन भी किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति के साथ-साथ विद्यालय निदेशक श्री मुनीश मिश्रा द्वारा उपस्थित गणमान्य  अतिथियों, अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया व कार्यक्रम का समापन संता क्लौज़ के द्वारा बच्चों को स्वीट्स  बांटकर किया गया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।



















Popular posts
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image