*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
बाबा साहब के परिनिर्माण दिवस पर निकाली प्रभातफेरी, दिया संदेश*
बस्ती। भारत रत्न बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमोें का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। भीम पाठशाला समिति अध्यक्ष राम शंकर आजाद और कोषाध्यक्ष मूलचंद आजाद के संयोजन में साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के नरियांव अम्बेडकर पार्क से खझौला सोनहटी, पटखौली, रमवापुर, पकरी नासिर, मुजहना, जमोहे, देवरिया माफी, कुर्थियां होते हुये प्रभात फेरी दसौती पहुंची। बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाते हुये बड़ी संख्या में लोग दसौती मे एकत्र हुये जहां संक्षिप्त सभा कर बाबा साहब के योगदान पर चर्चा कर उन्हें नमन किया गया।
राम शंकर आजाद ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने देश के गरीब, दलित वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के लिये अनवरत संघर्ष किया। मूलचंद आजाद ने कहा कि बाबा साहब के अधूरे संपनों को पूरा करने के लिये हमें अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश आर्य, दीपक, प्रवीन कुमार राना, अरून राज भारती, प्रिंस, संजय, अनिल, विशाल, सुखई, हरिश्चन्द्र, मुकेश गौतम, अर्जुन प्रधान, रामदीन, अरविन्द कुमार, आदित्य, संदीप, हरिशंकर, राकेश, प्रहलाद, जगराम, दिनेश कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलायें उपस्थित रही।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆