*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी दुबे*
97210 71175
*एसपी वह एडिशनल एसपी ने पुरानी बस्ती थाना का भूमि पूजन तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व सभा कक्ष का उद्घाटन किया*
बस्ती 5 दिसंबर 24.
👉पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के साथ पुरानी बस्ती थाना के प्रस्तावित नए भवन निर्माण का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया।
बताते चलें कि पुरानी बस्ती थाना रेलवे स्टेशन के पास में काफी पुराने भवन में स्थित है जो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया है।
भूमि पूजन के दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह , पीआरओ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
👉 तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के साथ कोतवाली थाने में भारी निरीक्षक कार्यालय व सभागार कक्ष के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के उपरांत इसका उद्घाटन किया।
पुलिस अधीक्षक का पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा उन्हें पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वहां पर पुलिस अधीक्षक के पी आर ओ सहित कोतवाली थाना के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।