*चोरी के मोबाइलों के साथ चोर गिरफ्तार*
लखनऊ संवाददाता
थाना जीआरपी चारबाग द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम अमित कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी चारबाग धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 अभियुक्त दीपू राठौर पुत्र रामशरन निवासी सीबपुर बाजार थाना खरीघाट जनपद बहराइच को थाना जीआरपी चारबाग क्षेत्र के सर्कुलेटिंग एरिया के पास बनी पार्किंग से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 2 चोरी के मोबाइल फोन कीमत करीब 25000 रुपए बरामद की गई।
थाना जीआरपी चारबाग द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर पता चला दिनांक 21.09.24 को अभियुक्त दीपू राठौर द्वारा पुष्पक एक्स0 पीएफ न0 03 से मोबाइल चोरी किया गया था, वहीं दिनांक 05.10.24 को पीएफ न0 1 रेलवे स्टेशन चारबाग से भी मोबाइल चोरी किया गया था। वहीं अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों एवं ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियो के बैग, मोबाइल, ज्वैलरी आदि सामान की चोरी करता था। चोरी किए गए सामान को चलते फिरते बेच देता था। इन चोरी के मोबाइलों को बेचने के फिराक था कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से उ0नि0 जितेन्द्र कुमार य़ादव चौकी प्रभारी एन0ई0आर थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ, उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ, आरपीएफ सीआईबी /एएसआई नरेन्द्र मिश्रा आरपीएफ पोस्ट चारबाग, बलराम शर्मा चौकी एन0ई0आर थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ शामिल थे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆