ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
*योगी सरकार का बजट सिर्फ दिखावा अंदर से सब खोखला....रामगोविन्द चौधरी*
उत्तर प्रदेश सरकार का पिछला बजट अभी खर्च ही नहीं हुआ तो फिर एक ही वित्तीय वर्ष में दूसरा अनुपूरक लेना सिर्फ दिखावा और धोखा हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं और कहा कि वर्ष 2024.25 के मूल बजट में सरकार ने रु. 736437.71करोड़ लिया अधिकतर विभागों में उस पैसे को खर्च नहीं किया फिर भी सरकार द्वारा प्रथम पूरक बजट में 122o9.92 करोड़ लिया गया अभी 70 प्रतिशत विभागों ने अपने को आवंटित धनराशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाए है ऐसे में पुनः दूसरी बार अनुपूरक बजट में रु.178665.71 करोड़ लेना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब 3 माह बचे है विभागों द्वारा आवंटित पैसा खर्च ही नहीं हुआ है अब इस बजट का धन भी जाएगा और पुनः पूर्व के वर्षों की तरह वापस हो जाएगा।
रामगोविन्द चौधरी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार का प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं लोगो के लोगो के आंखों में धूल झोंकने के लिए यह सरकार भारी भरकम बजट प्रस्तुत करती हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆