ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
युवक संग रिलेशन की जानकारी होने पर भाई व जीजा ने सरेराह फोडा प्रेमिका का सर, मुकदमा दर्ज,
पिछले दो साल साल से युवक संग रिलेशन मे थी युवती, नौ माह पहले युवक ने रचाई थी शादी
लखनऊ☆
कृष्णा नगर इलाके मे रहने वाली युवती संग युवक संग रिलेशन की जानकारी होने पर भाई व जीजा ने सरेराह युवक की प्रेमिका का सर फोड फरार हो गए । वही स्थानीय पुलिस ने पीडिता की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर थाना प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पक्का बाग निवासी अनीता दीक्षित पुत्री रमेश कुमार दीक्षित के अनुसार वह पिछले करीब पिछले दो साल से आशू द्विवेदी नामक युवक के एक रिलेशन में थी। आरोप है कि उसके प्रेमी आशू द्विवेदी ने बीते 11 मार्च 24 को शादी कर लिया। लेकिन उसके बावजुद उसकी बातचीत आशू से होती थी। जिस कारण प्रेमी आशू की पत्नी मोनिका तिवारी से फोन पर उसकी कहासुनी हुई। आरोप है कि उसके प्रेमी की पत्नी मोनिका तिवारी के भाई विनोद तिवारी व उनके जीजा दीपक अवस्थी ने बीते 1 दिसम्बर को दिन में करीब 10.30 बजे उसका पीछा कर कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित डा0 के0 मेहरा हास्पिटल के पास आटो से उतरकर आगे बड़ी तो पीछे से प्रेमी के जीजा दीपक अवस्थी व उनके भाई विनोद तिवारी ने रंजिश के चलते उसके सर पे जानलेवा हमला कर फरार हो गए। वही पीडिता का कहना था कि उक्त हमला से उसका सर फूट गया और वह खून से लतपथ हो गई। उसने अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद अपनी जान के खतरा की आशंका जता नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆