ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्र बनायेंगे कम्प्यूटर लैंग्वेज पर प्रोजेक्ट एकेटीयू में तीन दिवसीय वेब टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्र बनायेंगे कम्प्यूटर लैंग्वेज पर प्रोजेक्ट एकेटीयू में तीन दिवसीय वेब टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत*

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को स्किल्ड बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। उद्योगों की मांग के अनुसार छात्रों को तैयार करने के लिए नई तकनीकी का प्रशिक्षण, कार्यशाला, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही पूरी तरह से तैयार हो सकें। इसी क्रम में माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय वेब तकनीकी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीस के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन विशेषज्ञों ने छात्रों को कम्प्यूटर लैंग्वेज के बारे में बताया। वर्तमान में प्रचलित कम्प्यूटर भाषा पर विशेष जोर रहा। तीन दिनों में विशेषज्ञों के निर्देशन में छात्र कम्प्यूटर लैंग्वेज एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस, बूटस्ट्रेप आदि के बारे में जानेंगे और प्रोजेक्ट भी बनायेंगे। छात्रों के बनाये प्रोजेक्ट का विशेषज्ञ मूल्यांकन भी करेंगे। रोजगार के दृष्टि से बेहद कारगर यह प्रशिक्षण छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट में काफी काम आयेगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी लाभप्रद होते हैं। भविष्य में कैंपस प्लेसमेंट में यह काफी काम आयेगा। कहा कि छात्रों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि नई तकनीकी से परिचित हुआ जा सके। कंपनी की सीईओ यशि अस्थाना ने के महत्व के बारे में बताया कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रोहित कुमार ने छात्रों को कम्प्यूटर लैंग्वेज के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। साथ ही अक्षत पाठक आसिफ अंसारी ने भी अपने अनुभव साझा किये। संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया। इस मौके पर शिशिर द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।






























Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image