उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
दिनांक-15.12.2024
पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा थाना नाराहट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
नये वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अभिलेखों को समय से अध्यावधिक करने, थाना क्षेत्र के कुख्यात/सक्रिय अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व उनका नियमित सत्यापन करने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना नाराहट का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय,सीसीटीवी कैमरे , महिला हेल्प -डेस्क, मैस, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान आने वाले नये वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अभिलेखों को समय से अध्यावधिक करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना नाराहट को निर्देशित किया गया है।
थाना कार्यालय/महिला हेल्प-डेस्क के रजिस्टरों को अद्यावधिक कराते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ- सफाई रखने, उनके उचित हैण्डलिंग का नियमित अभ्यास कराने व थाना परिसर में साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया। थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण- दोष व साक्ष्य परक तथ्यों के आधार पर उनका समयबद्ध विधिक निस्तारण करने तथा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने जाने हेतु अपने स्तर से सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना नाराहट पर 06 माह से अधिक अवधि की लंबित विवेचनाओं की सूची बनाकर उनकी समीक्षा कर, विवेचनाओ के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण व साक्ष्य परख तथ्यों के आधार पर उचित निस्तारण कराने, विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने तथा दौराने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के तहत अधिक से अधिक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये।
थाना क्षेत्र के कुख्यात/सक्रिय अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने व उनका नियमित सत्यापन करने हेतु तथा अभियुक्तगण की हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।
उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान क्रमशः मिशन शक्ति फेज-5, ऑपरेशन कनविक्शन, ऑपरेशन दृष्टि आदि को पूर्ण रूचि लेकर निर्धारित एसओपी का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा थाना कार्यालय में ई-मालखाना का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
सर्दी के मौसम को दृष्टिगत कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने हेतु हाटस्पाट /मोड़ वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर/संकेतक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग व रात्रि गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
मैस के उच्चस्तरीय साफ-सफाई तथा गुणवत्तापूर्ण खाना बनवाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆