उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
संदिग्ध परिस्थितियों में मां-पुत्री की मौत*
कप्तानगंज,बस्ती - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेंठा गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मां और साथ रह रही पुत्री की जलने से मौत हो गई है।घर के अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण गांव के लोगों को इसकी जानकारी घर से धुआं निकलने पर हुई गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। जिससे स्थानीय पुलिस तथा जिले के पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं।वहीं मृतकों की पहचान गोदावरी पत्नी अवधेश उम्र 55 वर्ष तथा सौम्या पुत्री अवधेश उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने मौके का दौरा किया।वहीं फारेसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया।घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि कुछ नाम जद लोगों का नाम सामने आ रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना का जल्द ही अनावरण कर दिया जाएगा।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆