नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "

बभनान-बस्ती। जनपद बस्ती के नगर पंचायत बभनान को लेकर भ्रष्टचार के मार्ग पर अनियमितता से भरी गुणवत्तापूर्ण काम कराया जा रहा है,और-दम खम के बल पर अनैतिक क्रियान्वित तरीके से सरकार कें सरकारी  धन का दुरपयोग कर लाखो करोड़ो का घोटाला किया जा रहा हैं। नगर पंचायत बभनान से कामो को लेकर तुलना किया जाये तो अधिक से अधिक अनियमितता पूर्ण  काम कराया जा रहा है और भ्रष्टाचार के पथ पर ठेकेदार औऱ कर्मचारियों द्वारा सरकार के सरकारी धन लूटने एंव लुटाने का काम कराया जा रहा है। 

बभनान नगर पंचायत अन्तर्गत भ्रष्टचार कि मुहिम उजागर हो रही है और मीडिया द्वारा कराये जा रहे अनियमियता के साछ्यो के साथ खबरे भी प्रकाशित किया जा रहा है परन्तु भ्रष्टचार कि राजनिति नगर पंचायत बभनान मे कम होने का नाम नहीं ले रही है।

वही नगर पंचायत बभनान मे लूटो खाओ तथा राज करो"  नगर की विकास हो या ना हो, लेकिन अपना और अपने अधिकारी साथियों एवं सगे संबंधियों का जेब कतई खाली नहीं होना चाहिए। इसी तरह की हवा चल रही हैं,वार्ड नं 07 भगत सिंह  नगर मे द्वारिका प्रसाद के घर से गाँधी आश्रम चौक तक कराये जा रहे पुराने इंटरलॉकिंग के ऊपर इंटरलॉकिंग कराया जा रहा है। इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर अनियमितताओ के भण्डार पर सिर्फ मलाई काटने का काम नगर पंचायत बभनान मे किया जा रहा है और भ्रष्टचार के मार्ग से होकर लाखो करोड़ो का घोटाला किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं हो रहा है। जिसमें हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। खुलेआम धांधली कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुराने इंटरलॉकिंग के ऊपर निर्माण में बनाई जा रही फाउंडेशन में खुलेआम पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, और जुडाई में भी भारी मात्रा में क्रेशर बालू का प्रयोग किया जा रहा है।

 जबकि वार्ड नं.07भगत सिंह नगर मे पानी निकलने को लेकर कोई रास्ता नही निकाला जा रहा है और पीले इटो से नाली के निर्माण का काम कराया जा रहा है, बभनान नगर पंचायत मे भ्रष्टाचारो कि भ्रष्ट  टीम भ्रष्टचार करने के लिये अनेक तरीको का इस्तेमाल कर सिर्फ लाखो रूपया निकालने का काम किया जा रहा है,नाली के साथ चल रहे इंटरलॉकिंग को लेकर अजब सच्चाई निकलकर सामने आयी है जिसका जिक्र नही किया जा सकता है,अनियमियता से मानक विहीन निर्माणधीन काम तो कराया जा ही रहा है और साथ मे ठेकेदार और बभनान -नगर पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा लूट खसोट का काम कई वार्डो में किया जा रहा हैं और भ्रष्टाचार के मुहिम पर लपक झपककर लाखो करोड़ो का घोटाला किया जा रहा है जब इसकी जानकारी को देते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष से सम्पर्क किया गया तो अध्यक्ष साहब ने धमकी भरे लहजे में कहा सामने से मिलिये या फिर किसी चाय के दुकान पर कहिये आ जाते है और आपको सारी जानकारी दे देते है  इसी संबंध मे जब ई.ओ.कीर्ति भदौरिया से बात किया तो उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायत के अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जायेगा जब अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार से सम्पर्क करते हुये पूछा गया तो उनके द्वारा साफ शब्दो में नकारते हुये  चौकते अन्दाज मे कहा गया कि नगर पंचायत बभनान से त्रस्त हो चुके है अब मै पेमेंट नही करूंगा न ही कोई  काम कराएंगे, आप लोग नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष से सम्पर्क करिये आप लोग बार बार हम से ही सम्पर्क कर रहे है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





















Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image