शादी होने के बाद भी पीड़ित दर दर भटक रहा अपनी पत्नी को पाने के लिये*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

शादी होने के बाद भी पीड़ित दर दर भटक रहा अपनी पत्नी को पाने के लिये*

लखनऊ  l हर्षित श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा किशादी होने के बाद भी अपनी पत्नी को पाने के लिये दर दर भटक रहा हूं l हर्षित श्रीवास्तव जो कि पीड़ित है इस व्यवस्था सेl वो थाना सआदतगंज, जनपद लखनऊ का मूल निवासी है। पीड़ित अत्यन्त शान्तिप्रिय एवं सम्भ्रान्त परिवार का व्यक्ति है lमीडिया से बात करते हुए पीड़ितनेबतायाकिदिनांक28.11.2024कोरीतूयादवपुत्रीहरीनाथयादव,निवासिनी-म0नं0-433/197, कैम्पल रोड रामनगर, थाना सआदतगंज, जनपद लखनऊ से आर्य समाज मन्दिर अलीगंज, जनपद लखनऊ में हिन्दू रीति-रिवाज के तहत समक्ष गवाहान शादी कर लिया तथा उक्त शादी का दिनांक 29.11.2024 को रजिस्ट्रार कार्यालय जनपद लखनऊ में रजिस्ट्रेशन करवाकर एस०बी०आई० इन्क्लेव नियर जी-20 चौराहा वृन्दावन विस्तार सुशान्त गोल्फ सिटी पर बतौर पति-पत्नी जीवनयापन करने लगे। उक्त शादी से पीड़ित की पत्नी के पिता हरिनाथ यादव व उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे lजिसके चलते दिनांक 02.12.2024 को समय लगभग 5:00 बजे शाम को प्रार्थी की पत्नी के पिता हरीनाथ यादव एवं उनके साथ नितेश यादव और बहन रंजना यादव एवं उनके साथ नितेश यादव और बहन रंजना यादव व अन्य चार पाँच लोग प्रार्थी के उक्त पते पर आ गये तथा जबरन पीड़ित हर्षित की पत्नी रीतू यादव को घसीटते हुये अपने साथ लेकर जाने लगे। तभी पीड़ित ने जब विरोध किया तब उक्त लोग प्रार्थी की माँ-बहन की असहनीय भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये लात-घूँसा से मारने पीटने लगे। पीड़ित की गुहार पर घटना स्थल पर मौजूद तमाम लोगों ने घटना को देखा सुना एवं किसी भी व्यक्ति की हिम्मत नहींहुई कि पीड़ित की मदद करे l पीड़ित इसके बाद इतना भयभीत हो गया कि अपनी गुहार लगाने पुलिस आयुक्त के सामने इस आशय से प्रार्थना पत्र देने आया कि न्याय हित में पीड़ित की पत्नी को पीड़ित के पक्ष में अवमुक्त करवाते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट पंजीकृत करवा कर कानूनी एवं दंडात्मक कार्यवाही किया नितांत आवश्यक एवं विधि सम्मत होगा।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।