उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*
गलतबयानी कर झूठ को सच बनाने की कोशिश में है योगीजी : अजय राय
योगीजी कितना भी झूठ बोल लें
देश सच जनता है, अमित शाह जी को इस्तीफा देना पड़ेगा: अजय राय
लखनऊ (कलाम द ग्रेट न्यूज)। उ.प्र.कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री योगीजी द्वारा आये बयान से बड़ा सफेद झूठ और कुछ नहीं हो सकता कि कांग्रेस पार्टी डा.अम्बेडकर का अपमान करती रही, पं.नेहरू नहीं चाहते थे कि अंबेडकर संविधान सभा में या संसद में आयें और मंत्रिमंडल में रहें। इस सरासर झूठ की जितनी निंदा की जाय, कम होगी। श्री राय ने मुख्यमंत्री के जबाबी वक्तव्य में कहा कि अम्बेडकरजी बंगाल विधानसभा से संविधान सभा में चुने गये थे, पर उनकी विधानसभा सीट पूर्वी पाकिस्तान में चले जाने पर वह संविधान सभा सदस्य ही नहीं रह गये थे। आजादी बाद संविधानसभा की प्रारूप समिति बननी थी तो उस पर परामर्श हेतु पं.नेहरू, सरदार पटेल दिल्ली में बिड़ला मंदिर के पीछे की दलित बस्ती में गये, जहां उन दिनों बापू रहा करते थे। वहां बैठक में डा. अम्बेडकर का नाम तय हुआ। तब डा. अंबेडकर को पहले सदन में लाना जरूरी था। नेहरू जी ने पूना के एम. आर. जयकर जी को संविधान सभा से त्यागपत्र दिलाकर सीट खाली कराई। उस पर बम्बई प्रांत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में डा.अंबेडकर संविधानसभा हेतु सदस्य चुने गये। आगे जब प्रारूप समिति बनी तो उन्हें सदस्य रखा गया। ऐसी महत्वपूर्ण संसदीय समितियों का अध्यक्ष बहुमत दल सदस्य हुआ करता है और लोग अनुमान लगा रहे थे कि कांग्रेस से कौन बनेगा, लेकिन जब पं. नेहरू ने विपक्ष से जुड़े अम्बेडकर जी को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की, तो औरों के साथ अंबेडकर जी भी चौंके थे। डा.अंबेडकर जी ने बहुमत दल कांग्रेस और सदन के नेता पं.नेहरू से कंधा मिला कर भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान गढ़ने का महान कार्य किया।
योगी जी जैसा जड़मति नेता ही नेहरू जी एवं कांग्रेस द्वारा द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिभा के उस सम्मान एवं संविधान सभा में उनके इस? सर्वोतम सदुपयोग को या उनको कानून मंत्री बनाने के ऐतिहासिक महत्व को नकारने एवं सम्मान की जगह अपमान बताने का काम कर सकता है। श्री राय ने कहा कि कानून मंत्री डा अंबेडकर हिन्दू कोड बिल के आकीर्टेक्ट थे, जिसका हिन्दू महासभा, आरएसएस, रामराज्य परिषद् जैसे हिन्दूवादी संगठनों ने संसद से सड़क तक घोर विरोध कर उद्वेलन पैदा किया, जिसकी पृष्ठभूमि में सरकार ने कुछ दिनों के लिये बिल को स्थगित किया, जिससे उसके सकारात्मक पक्ष को लोगों को समझाया जा सके। बिल स्थगन से दुखी हो अंबेडकर जी ने मंत्री पद त्यागा था, जिसके मूल में था उन हिन्दूवादी संगठनों का विधेयक विरोध, जिनकी परंपरा योगीजी? जीते हैं। गवाह है
इतिहास कि हिन्दू कोड बिल का वह विरोध शांत? होने पर पं. नेहरू ने हिन्दू कोड बिल पुन: पेश और पास कराया था। उन्होंने कहा कि जहां तक 1952 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकर जी के हारने का सवाल है, तो वह कांग्रेस से अलग पार्टी में थे और चुनाव में नेताओं के परस्पर सम्मान के बावजूद पार्टियां परस्पर चुनाव लड़ती ही हैं। कांग्रेस पार्टी ने तो एक अनाम सा प्रत्याशी खड़ा किया और उसके बाद वह राज्यसभा में चुने गये। अत: योगी जी कांग्रेस पर आरोप की जगह यह बतायें कि उनके लोग अंबेडकर जी का सम्मान करते थे, तो उस संसदीय चुनाव में भारतीय जनसंघ ने डा. अंबेडकर के विरुद्ध प्रत्याशी क्यों खड़ा किया और क्या उनके नेता तब डा.अंबेडकर के चुनाव प्रचार का काम कर रहे थे ? इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह की शर्मनाक गलत बयानी के बचाव में भाजपा एवं योगीजी अपनी दलित और संविधान विरोधी सोच को छुपाने के लिए सरासर झूठ बोल रहे हैं । योगी जी दलितों की बात करते हैं मगर ये बताने में शमार्ते हैं कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार इनके शासन काल में अपराध बढ़ गए हैं । योगीजी की जबान यह कहने में भी सिल जाती है कि भाजपा शासित प्रदेशों में दलित बहुत बुरे हाल में है, इनके घटिया मानसिकता वाले नेता कभी उनपर पेशाब कर उन्हें अपमानित करते है कभी उनको घोड़ी चढ़ने से रोकते हैं । योगीजी की जबान यह कहने में भी काँपती है की अभी कुछ दिन पहले इनके नेता ४०० पार कर संविधान बदलने की बात कर रहे थे । सच तो ये है की ये झूठे निर्लजों का दल है, जहाँ इनके मुख्य नेता से लेकर नीचे तक सब झूठ बोलने का कम्पटीशन कर रहे है । श्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया , पूरे देश ने देखा, कांग्रेस संकल्पित है, अमित शाह जी को इस्तीफा देना होगा और देश से माफी माँगनी होगी।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆