*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
अपना दल कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई*
अपना दल एस के तत्वावधान में सोमवार को जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर नमन किया । अध्यक्षता अपना दल जिला अध्यक्ष राजमणि पटेल ने की। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाती है। चरण सिंह ने किसानों की भलाई के लिए कड़ी मेहनत की । वहीं राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जो किसानों के लिए किया वह कोई और नही कर सकता है। अपना दल जिला महासचिव शिवकुमार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप चौधरी राना ने कहा कि किसानों के हर दुख को चौधरी चरण सिंह समझते थे और किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। इसीलिए उनका जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर निसार अहमद,संजय चौधरी, रामजी पटेल, अभिषेक आर्य, गोलू पटेल, विजय पटेल, संतराम पटेल, विजय चौधरी, अनुराग सिंघानिया, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆