नगर निगम और लायन सिक्योरिटी प्रा. लिमिटेड के बीच हुआ समझौता☆
कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम☆
लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल के कैंप कार्यालय में शुक्रवार को नगर निगम और लायन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड (नेचर ग्रीन कंपनी के ज्वाइंट वेंचर के तहत) के बीच लखनऊ के तीन जोन की सफाई व्यवस्था को लेकर एग्रीमेंट साइन हुआ। महापौर ने एग्रीमेंट की प्रति लायन सिक्योरिटी के प्रतिनिधि रणधीर सिंह को सौंपते हुए कहा कि इस पहल से इन जोनों में सफाई व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी।अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने इस समझौते पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। सफाई कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए कंपनियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से पालन करना होगा।सफाई कर्मियों के वेतन को लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अब वेतन सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी और कर्मियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।इस अवसर पर पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस समझौते से नगर निगम को उम्मीद है कि लखनऊ के तीन प्रमुख जोनों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा।महापौर ने इस समझौते को लखनऊ को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया। आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆