*लखनऊ में पत्नी को व्हाट्सएप से मैसेज के द्वारा भेजा तलाक बोल पुलिस के पास गई तो तेजाब फेंक दूंगा*

ब्यूरो चीफ जी अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

*लखनऊ में पत्नी को व्हाट्सएप से मैसेज के द्वारा भेजा तलाक बोल पुलिस के पास गई तो तेजाब फेंक दूंगा* 

लखनऊ 

आज आखिरी रात है। बाय बाय। दफा हो...। आज तलाक हो गया है। होशो हवास में तलाक दिया है... नशा उतार दिया। पत्नी के व्हाट्सएप पर इस चैट के साथ पति रियान का वॉयस मैसेज आता है।

इसमें वह कहता है- तू हमेशा मेरे से बहाना बताएगी। अब मैं तेरे साथ नहीं रहना चाहता हूं। मैं तुमको तलाक देता हूं...। सियासत पूरी हो गई तुम्हारी...। माशा अल्लाह अब तुम आजाद हो। कुछ भी करो आज से दोनों जगह से ब्लाक हो तुम।

पत्नी इफ्ती बेगम (बदला हुआ नाम) लखनऊ में रहती हैं। पति ने उसे यह मैसेज खाड़ी देश कतर से भेजा। पत्नी का कहना है कि वह शादी के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखता है। विरोध करती हूं तो मारपीट करता है। अब तलाक का मैसेज भेजा है।

कंप्लेन की तो फेंक देंगे तेजाब, सजा उतनी ही होगी

इफ्ती के पास ये मैसेज सोमवार शाम साढ़े 7 बजे आए। दोनों की रात तक फोन पर बातचीत चलती रही। मंगलवार सुबह वह बाजार खाला थाने पहुंची। यहां पुलिस द्वारा FIR नहीं दर्ज की गई। उसे हजरतगंज महिला थाना भेजा गया। यहां भी FIR नहीं दर्ज हुई है। तलाक देने के बाद अब लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। कहता है- पुलिस कंप्लेन करेगी तो तेजाब फेंक देंगे। सजा तो उतनी ही होगी।

ससुर ने चाकू से किया हमला

इफ्ती कहती हैं- जून 2024 में पति कतर चला गया। मैं बच्चों को साथ लेकर किराए के मकान में ससुर के साथ रहती थी। उसके जाने के बाद ससुर बदतमीजी करने लगा। विरोध की तो चाकू से भी हमला कर दिया। मैंने उनके साथ रहने से मना कर दिया। बाजार खाला थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

पति हमारी रेकी करा रहे

इफ्ती दो महीने से अपनी मां के घर रह रही थीं। वह कहती हैं, अब हमारे पास न तो मायके से कोई सहयोग है, न ससुराल से। दोनों बच्चों के साथ जिंदगी मुश्किल से गुजर रही है। मैं 1 महीने से थाना पुलिस करते-करते थक गई हूं। कहीं कोई नहीं सुनता। पति ने हमारे पीछे कुछ लोग लगा रखे हैं। वो हमारी रेकी करते हैं।

इंस्पेक्टर बोले- तहरीर नहीं मिली

वहीं मामले में बाजार खाला इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा की तलाक पीड़िता से मेरी मुलाकात नहीं हुई और अभी तक कोई तहरीर भी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
























Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
*समाजसेवी सुदामा की जनहित याचिका के क्रम में जल्द हटेगा टोल*
Image