यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के बीच उद्योग क्षेत्र में गतिशीलता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक*

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के बीच उद्योग क्षेत्र में गतिशीलता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ, 26 दिसंबर 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ के अधिकारियों और इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्यों के बीच उद्योग क्षेत्र में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार ने बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उद्योग क्षेत्र के लिए त्वरित सेवा प्रदान करने हेतु बैंक द्वारा किए गए प्रयासों की चर्चा की।

श्री राजेश कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई कस्टमाइज्ड उत्पाद पेश किए हैं। इनमें मशीनरी खरीदने के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आयुष्मान प्लस, महिला उद्यमियों के लिए नारी शक्ति, यूनियन सोलर और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, एमएसएमई ग्राहकों के लिए लोन की आसान पहुंच सुनिश्चित करने हेतु लखनऊ में एमएसएमई फ़र्स्ट फ़ोकस्ड ब्रांच और मिड/लार्ज कॉर्पोरेट ब्रांच खोली गई हैं। लोन की मंजूरी की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बैंक ने एमएसएमई लोन के लिए समर्पित प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित किए हैं।

यूनियन बैंक ने डिजिटल उत्पादों में भी कदम बढ़ाया है और ऋणों की तकनीक सक्षम स्वीकृति (एसटीपी) प्रणाली विकसित की है, जिससे ग्राहक ऑनलाइन मोड के जरिए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और त्वरित स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (व्योम), पेमेंट गेटवे, कर भुगतान, यूपीआई, पीओएस मशीन आदि जैसे डिजिटल उत्पाद भी प्रदान किए हैं।

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विकास खत्रा ने एमएसएमई क्षेत्र को भारतीय अर्थव्यवस्था का एक अत्यंत गतिशील और महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और कहा कि भारत अब सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। उन्होंने यूनियन बैंक की योजनाओं की सराहना की और कहा कि बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधाएं भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है।

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव श्री वैभव अग्रवाल, ने बैंक के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा की दोनों पक्षो को मिलकर देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रमुख श्री मार्केण्डेय यादव ने इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सभी सदस्यो का धन्यवाद किया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ जुड़ने एवं भविष्य में सेवा देने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक सेवा की प्रतिबद्धता को पूर्ण निष्ठा से निभाने का भरोसा दिलाया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।














Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image