उद्यान विभाग ने खोला अनुदानों का पिटारा, किसानों को मिलेगा लाभ*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

उद्यान विभाग ने खोला अनुदानों का पिटारा, किसानों को मिलेगा लाभ*

बस्ती। उद्यान विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों पर अनुदान देकर किसानों को लाभ देने का प्रयास शुरू कर दिया है। किसान इन योजनाओं पर अनुदान लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। 

उद्यान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक बीपी त्रिपाठी के अनुसार सरकार ने दो प्रमुख योजनायें एकीकृत बागवानी विकास मिशन व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू किया है।एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आम, केला व पपीता रोपण आदि पर निर्धारित लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वर्तमान वर्ष में ड्रैगन फ्रूट व जैकफ्रूट की खेती पर भी 50 प्रतिशत यानी कि 50000 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। बताया कि मसाला फसलों जैसे मिर्च व प्याज की खेती पर 12000 रुपए प्रति हेक्टेयर, हाईब्रीड सब्जी की खेती (टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, शिमला मिर्च व लता वर्गीय आदि) पर 20000 रुपए प्रति हेक्टेयर, गेंदा की खेती करने वाले लघु एवं सीमांत कृषको को 16000 रुपए प्रति हेक्टेयर व सामान्य कृषकों को 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। 

जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि संरक्षित खेती के अन्तर्गत पाली हाउस में जरबेरा आदि व शेडनेट हाउस में हाईब्रिड शिमला मिर्च (कलर), कद्दूवर्गीय व गुलाब की खेती पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। संरक्षित खेती के तहत अधिकतम एक कृषक लगभग 4000 वर्ग मीटर की खेती कर सकता है। मशीनीकरण कार्यकम अर्न्तगत 20 एचपी से कम क्षमता के पावर ट्रिलर पर लघु एवं सीमांत, अनु० जाति और महिला कृषकों को अनुमन्य लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत और सामान्य कृषकों को अनुमन्य लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जाएगा। यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप एवं स्प्रिकंलर सिंचाई पद्धति की स्थापना पर लघु एवं सीमांत कृषको को अनुमन्य लागत का अधिकतम 90 प्रतिशत और सामान्य कृषकों को अनुमन्य लागत का अधिकतम 80 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जायेगा। अनुदान प्राप्त करने के लिए कृषक dbt.uphorticulture.in पर आनलाइन या फिर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में आकर पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिये आवश्यक प्रपत्र जैसे खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, फोटो व मोबाइल नंबर आवश्यक है। किसान अधिक जानकारी के लिये जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। 

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।















Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image