विदाई समारोह : महिगवां थाना में सेवा निवृत्त दरोगा को पुष्प माला पहनाकर दी गई विदाई.

विदाई समारोह : महिगवां थाना में सेवा निवृत्त दरोगा को पुष्प माला पहनाकर दी गई विदाई.

बीकेटी क्षेत्रीय पत्रकार सहित ग्राम प्रधान ,जनप्रतिनिधियों ने दी दरोगा को बधाई व शुभकामनाएं.

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन क्षेत्र के महिगवां थाना परिसर में एसआई बजरंगी गौतम दरोगा को सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 वहीं दरोगा बजरंगी गौतम ने बताया कि 42 साल मैंने पुलिस विभाग की निष्पक्ष व ईमानदारी से सेवा की हैं, इस दौरान दरोगा बजरंगी गौतम बड्डूपुर थाना, इटौंजा थाना, महिगवां थाना अन्य थानों में तैनात रहकर जनता की सेवा की और महिगवां थाना में कार्यरत रहे दरोगा ने सेवानिवृत्त होकर विदाई ले लीं।

 वहीं एडीसीपी जितेन्द्र दुबे के नेतृत्व में एसीपी बीकेटी ऋषभ रूणवाल व महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने दरोगा बजरंगी गौतम को फूल-माला पहनाकर, पुष्पा माला पहनाकर अन्य सामान भेंट कर बधाई दी गई। वहीं विदाई समारोह में बीकेटी थाना प्रभारी संजय सिंह व अतिरिक्त थाना प्रभारी कैलाश दुबे, इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव सहित अन्य थाना क्षेत्रों के कई दरोगा व सिपाही अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दरोंगा बजरंगी गौतम को चादर, छाता, रामायण व गीता देकर अन्य सामान भेंट देकर विदाई की गई। एसआई बजरंगी गौतम को एसीपी बीकेटी ऋषभ रूणवाल व महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान परसहिया प्रधान रविन्द्र कुमार,अलदमपुर प्रधान प्रतिनिधि, उसरना प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका सिंह, महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह, एस एस आई रविन्द्र कुमार, सिपाही बनारसी अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।




















Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
*समाजसेवी सुदामा की जनहित याचिका के क्रम में जल्द हटेगा टोल*
Image