उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव "
आज दिनांक 08-01-2025 को श्री अखिल भारतीय पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, श्री अखिल भारतीय पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा, श्री अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनी अखाड़ा की पेशवाई यात्रा के0पी0 इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर सी0एम0पी0 डॉट पुल से हर्षवर्धन चैराहा से बांये मुड़कर जीटी जवाहर चौराहा से ओल्ड जीटी दारागंज मार्ग होते हुए दारागंज थाने के सामने से गंगामूर्ति तिराहा से दाहिने मुडकर रिवरफ्रन्ट (किलाघाट) मार्ग होकर शास्त्री बिज्र के नीचे से होते हुए त्रिवेणी मार्ग पर बांये मुडकर त्रिवेणी मध्य पान्टून पुल पारकर अखाडा शिविर में सकुशल प्रवेश किया।
इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, रुट एवं मार्ग व्यवस्था की प्रभारी अधिकारी- अ0पु0अ0 अखाड़ा जोन, श्री अवनीश कुमार मिश्र अखाड़ा जोन, अ0पु0अ0 अपराध श्री चिरंजीव मुखर्जी एवं अ0पु0अ0 आईसीसीसी, श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय व इनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी।
यात्रा में शामिल संतों का स्वागत पुलिस उपमहानिरीक्षक कुम्भ, श्री वैभव कृष्ण , एसएसपी कुंभ श्री राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया।
पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं पुलिस प्रबन्ध की सराहना की गयी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆