100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अन्तर्गत मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने टीबी रोगी 17 वर्षीय कुमारी अंजनी पुत्री धर्मेंद्र कुमार एवं 57 वर्षीय अंजुमबानों पत्नी दिलशाद अली को टीबी अस्पताल में निक्षय पोटली वितरित किया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती 16 जनवरी 2025.

 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अन्तर्गत मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने टीबी रोगी 17 वर्षीय कुमारी अंजनी पुत्री धर्मेंद्र कुमार एवं 57 वर्षीय अंजुमबानों पत्नी दिलशाद अली को टीबी अस्पताल में निक्षय पोटली वितरित किया। 

उन्होने बताया कि निक्षय पोटली में मुॅगफली, भूना चना, गुड, सत्तू, तिल या गजक, बोर्नबीटा उपलब्ध है, इसके सेवन से टीबी रोगियों को काफी सहूलियत मिलेंगी। 

उन्होने बताया कि खासी, बुखार, रात में पसीना आना, मुॅह से खून आना, वजन कम होना, भूख ना लगना, गर्दन में गिल्टी/गॉठ, बाझपन आदि टीबी के मुख्य लक्षण है। उक्त लक्षण वाले व्यक्ति तत्काल स्क्रिनिंग/जॉच करायें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उक्त लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर स्क्रिनिंग करायी जा रही है। इस दौरान टीबी अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image