डोर टू डोर कलेक्शन व रोड स्वीपिंग के लिए तीन जोनों में दौड़ेंगे 150 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ। नगर निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी लॉयन सेक्युरिटी कंपनी व इसकी सहयोगी कंपनी नेचर ग्रीन द्वारा ज़ोन 02, ज़ोन 05 व ज़ोन 08 में डोर टू डोर कलेक्शन व रोड स्वीपिंग कार्य हेतु किये गए कार्यों का शुभारंभ अवध चौराहे पर बदनाम लड्डू के सामने मंत्री नगर विकास ए. के. शर्मा द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में किया गया।इन कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले कुल 150 इलेक्ट्रिक वेहकिलों को नगर विकास मंत्री व महापौर द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उक्त आयोजन में नगर विकास मंत्री ने कहा कि आज इन संचालित होने वाली गाड़ियों के उद्धघाटन के बाद लगभग 5000 नए लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें माताएं व बहने भी शामिल हैं और ये हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि लखनऊ की माताएं व बहने इन वाहनों के संचालन में अपना योगदान देंगी और रोजगार हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ वर्तमान समय मे पहले की अपेक्षा स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है।साथ ही अब इन तीन जोनों में भी ये कार्य शुरू होने से निश्चित रूप से स्वच्छता के साथ ही अन्य कार्यों भी में तेज़ी आयी है और यहां की तस्वीर बदलेगी।
उक्त आयोजन में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ,डॉक्टर अरविंद कुमार राव , अरुण कुमार गुप्त व संबंधित जोनों से पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारियों सहित अन्य लोग शामिल रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆