*पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*

*पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"

 बस्ती 16 जनवरी 25.

थाना परसरामपुर पुलिस टीम ने घरेलू नौकर द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी व स्वर्णिम सिंह की उपस्थिति में घटना की जानकारी दी।

 घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 

14 जनवरी 2025 को रामजनक वर्मा, निवासी ग्राम श्रृंगीनारी, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती ने तहरीर दी कि उनके घर में रखी अलमारी से नकदी और ज्वेलरी चोरी हो गई। उन्होंने घरेलू नौकर सरवन कुमार मौर्या पर शक जताया। इस सूचना पर थाना परसरामपुर में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई।

15 जनवरी 2025 को रात 10:30 बजे पुलिस ने आरोपी सरवन कुमार मौर्या (24 वर्ष) को उसके निवास स्थान, ग्राम सरावल लौकाही मल्लापुर, थाना ईशानगर, जनपद लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया। उसके पास से कुल 20 लाख रुपये मूल्य की नकदी और आभूषण बरामद किए गए।

बरामद सामान में शामिल:

नकद 1,02,000 रुपये

सोने की चेन, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, और पायल

चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण

पुलिस टीम को सम्मानित किया गया:

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी घरेलू नौकर था, और उससे जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। 

*गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।*

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी

2. निरीक्षक ऋतुंजय यादव

3. उपनिरीक्षक मुनिन्द्र त्रिपाठी

4. सिपाही अजीत यादव, आनंद यादव, पंकज कुशवाहा, शिल्लू जायसवाल, शुभम चौधरी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।