महाकुम्भ मेला 2024-25 का आगाज हो चुका है। महाकुम्भ मेला अवधि में दिनांक 13-01- 2025 को पड़ने वाली पौष पूर्णिमा तथा दिनांक 14-01-2025 को होने वाले मकर संक्राति (अमृत स्नान) में देशभर से करोंडो की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। महाकुम्भ मेला मे श्रद्दालुओं के आने के प्रमुख मार्गों का यातायात डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा।

महाकुम्भ मेला 2024-25 का आगाज हो चुका है। महाकुम्भ मेला अवधि में दिनांक 13-01- 2025 को पड़ने वाली पौष पूर्णिमा तथा दिनांक 14-01-2025 को होने वाले मकर संक्राति (अमृत स्नान) में देशभर से करोंडो की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। महाकुम्भ मेला मे श्रद्दालुओं के आने के प्रमुख मार्गों का यातायात डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा।

1. कौशाम्बी, से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों को प्रयागराज शहर में न आने हेतु डायवर्जन प्लान-

जनपद कौशाम्बी, की ओर से आने वाले वाहन कोखराज जनपद कौशाम्बी से बने बाई-पास पर मोड़ दिया जायेगा, जो बाईपास से सीधे हण्डिया होते हुए वाराणसी की ओर चले जायेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

इस योजना को सफल बनाये जाने का दायित्व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी तथा हण्डिया में पुलिस उपायुक्त गंगानगर, प्रयागराज का होगा।

कानपुर से प्रयागराज आये बिना वाराणसी / बिहार की ओर जाने हेतु डायवर्जन प्लान

क- कानपुर से फतेहपुर होकर रायबरेली-प्रतापगढ़-मुंगरा मछलीशहर-जौनपुर-जलालपुर-फूलपुर- बाबतपुर एयरपोर्ट मंगारी- पलहीपट्टी बादशाहपुर- चौबेपुर राजवारी - सैदपुर चहनियां सकलडीहा चन्दौली सैयदराजा बिहार में प्रवेश। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

उपरोक्त की यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक रायबरेली, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, पुलिस आयुक्त, वाराणसी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

ख- फतेहपुर से रायबरेली-प्रतापगढ़- मुंगराबादशाहपुर-मछलीशहर-मड़ियाहू-भदोही- औराई- कछवां - राजातालाब अखरी बाईपास नारायण बाईपास चन्दौली सैयदराजा-नौबतपुर-बिहार प्रवेश। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

उपरोक्त की यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक रायबरेली, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस आयुक्त, वाराणसी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

2. कानपुर से प्रयागराज आये बिना बाँदा की ओर जाने हेतु डायवर्जन प्लान-

जनपद कानपुर से फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बँधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होते हुए बाँदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

उपरोक्त की यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

3. कानपुर से प्रयागराज शहर आये बिना रीवा-मिर्जापुर की ओर जाने हेतु डायवर्जन प्लान

चौडगरा से बिन्दकी से बँधवा तिराहा, ललौली चिल्ला से बाँदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे। वहाँ से कर्वी-मऊ-शंकरगढ़ से जसरा नारीबारी मनगवां हनुमना लालगंज से मिर्जापुर जायेंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

उपरोक्त की यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक बाँदा, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

4. रीवां (म०प्र०) से प्रयागराज आये बिना वाराणसी की ओर जाने हेतु डायवर्जन प्लान 

रीवां (म०प्र०) के थाना मनिगवों से हनुमना-लालगंज होते हुए मिर्जापुर से औराई होकर वाराणसी भेजा जायेगा। वापसी का मार्ग भी यही होगा।

उपरोक्त की यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक रीवा (म०प्र०), पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस आयुक्त, वाराणसी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

5. रीवां (म०प्र०) से प्रयागराज आये बिना लखनऊ की ओर जाने हेतु डायवर्जन प्लान

रीवां से नारीवारी से बाँय मोडकर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बाँदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी-चौडगरा-फतेहपुर, असनीपुल पारकर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ भेजा जायेगा। वापसी का मार्ग भी यही होगा।

उपरोक्त की यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक रीवा (म०प्र०), पुलिस उपायुक्त यमुनानगर प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक बाँदा, पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

उक्त डायवर्जन दिनांक 11.01.2025 को प्रातः 8.00 बजे से दिनांक 15.01.2025 तक प्रातः 8.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

                                 9/1/25

             - पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट- प्रयागराज

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





















Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image