उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर यादव*
*महाकुम्भ 2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन व पौष पूर्णिमा, मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 11.01.2025 को श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज द्वारा संगम क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान अक्षयवट, जल पुलिस थाना, वीवीआईपी घाट, श्री लेटे हनुमानजी मंदिर, थाना अखाड़ा, पांटून पुल से होते हुए संगम क्षेत्र, संगम नोज आदि स्थानों का भ्रमण/निरीक्षण किया। स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं की समीक्षा की गई। भ्रमण/निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुम्भ मेला, मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे ।*
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆