*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन हेतु व पौष पूर्णिमा/मकर संक्रान्ति स्नान पर्व में चौकसी के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा ने किया ब्रीफ*

*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन हेतु व पौष पूर्णिमा/मकर संक्रान्ति स्नान पर्व में चौकसी के लिए पुलिस आयुक्त  प्रयागराज श्री तरुण गाबा ने किया ब्रीफ*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर यादव"

प्रयागराज / महाकुंभ*

महाकुंभ 2025 के आगामी स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने जनपद और अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए सतर्कता, समर्पण और पूरी निष्ठा से ड्यूटी निभाएं।

बैठक में पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्नान पर्व के दौरान संभावित भीड़ और आपात परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस बल को हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि अब तक किए गए व्यापक प्रशिक्षण और अभ्यास ने पुलिस बल को हर प्रकार की चुनौती का सामना करने में सक्षम बना दिया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की संपूर्ण भौगोलिक जानकारी रखें और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें।

सुरक्षा तैयारियों के तहत सभी सेक्टर प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे अपने क्षेत्र के अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं की पूरी जानकारी रखें। किसी भी अप्रिय घटना के दौरान त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को सक्रिय स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही श्रीमान् पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर संचार को मजबूत बनाए रखें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएं।

अपर पुलिस आयुक्त श्री एन. कोलाची ने डायल 112 की त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को हर परिस्थिति में पूरी सतर्कता के साथ काम करना होगा और किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी होगी।

प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त श्री अजयपाल शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र की विस्तृत भौगोलिक जानकारी प्रदान करनी चाहिए, ताकि वे किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हों।

पुलिस उपायुक्त यातायात श्री नीरज पाण्डेय ने यातायात प्रबंधन की योजनाओं पर चर्चा की और सभी अधिकारियों को ट्रैफिक डायवर्जन और व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। 

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को सुचारू और प्रभावी बनाना है। पुलिस आयुक्त ने सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव प्रदान किया जा सके।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।




























Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image