*महाकुंभ 2025 के आयोजन में तकनीकी युक्तियों से लैस अभेद्य सुरक्षा युक्त दिव्य, भव्य, तथा डिजिटल महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान के साथ माघ मास का अखण्ड कल्पवास प्रारम्भ*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / सम्पादक जय शंकर यादव"

महाकुम्भ ,प्रयागराज*

*महाकुंभ 2025 के आयोजन में तकनीकी युक्तियों से लैस अभेद्य सुरक्षा युक्त दिव्य, भव्य, तथा डिजिटल महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान के साथ माघ मास का अखण्ड कल्पवास प्रारम्भ* 

▪️तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर महाकुम्भ-2025 का अखण्ड कल्पवास का पवित्र माघ मास, आज पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ प्रारम्भ हो गया है। 

▪️कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का त्रिवेणी की धारा में स्नान भोर से ही प्रारम्भ हो गया जिसमें संगम  के सभी घाटों पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का स्नान और दान के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।  पौष पूर्णिमा स्नान पर देश और विदेशों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पवित्र धारा में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगाई ।

▪️ पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर ऐसा जन सैलाब उमड़ा, हर तरफ भीड़ का रेला दिखाई पड़ रहा था। दिन ढ़लने के साथ-साथ भीड़ निरंतर बढ़ती रहीकल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों, प्रत्येक चौराहों, पार्किंग स्थलों, स्नान घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये। 

▪️संपूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, यूपी 112, पीएसी के जवान, घुड़सवार पुलिस, आरएएफ, एटीएस के जवान, एनएसजी कमांडो, एसटीएफ, अर्ध सैनिक बल व बम निरोधक दस्ता की टीमें को व्यवस्थापित किया गया एवं हेलीकॉप्टर के माध्यम से महाकुम्भ मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य की गई।

▪️संगम क्षेत्र सहित महाकुम्भ के सभी स्नान घाटों पर सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु फ्लड कम्पनी के जवानों के साथ मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्ति कर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। एनाकोंडा बोट/स्टीमर के माध्यम से स्नान घाटों का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों पर लगे हुए जल पुलिस एंव एस0डी0आर0एफ0/एन०डी०आर०एफ०, फ्लड कम्पनी के जवानो द्वारा सतर्कता बरती गयी।

▪️ महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से "पब्लिक एड्रेस सिस्टम" के माध्यम से लगातार अनुरोध किया गया कि आने-जाने के निर्धारित मार्गो का उपयोग करें, सावधानी पूर्वक स्नान करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु को ना छुऐं, निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाएं। संपूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों/श्रद्धालुओं स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो, इस लिए संपूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र मे पार्किंग की व्यवस्था की गई।

▪️ इस अवसर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री तरुण गाबा, मंडलायुक्त प्रयागराज श्री विजय विश्वास पंत पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र श्री प्रेम गौतम, पुलिस उप महानिरीक्षक कुंभ मेला श्री वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ श्री राजेश द्विवेदी लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहे व महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिसकर्मियों का ड्यूटी के दौरान कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन करते रहे।

▪️ महाकुम्भ-2025 की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सेवा का भाव भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार से प्रदर्शित हुआ। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में उच्चाधिकारियों द्वारा मेले में आये हुए कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से विनम्रतापूर्वक उनका कुशल छेम पूछा गया। पुलिस बल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल व निर्विघ्न संपन्न हुआ।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
































Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image