*रघुराज वाटिका में 22 जनवरी को होगा संत समागम और विशाल भंडारा .....महंत रघुराज दास*

*रघुराज वाटिका में 22 जनवरी को होगा संत समागम और विशाल भंडारा .....महंत रघुराज दास*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

राजधानी लखनऊ के देवा रोड स्थित धांवा गांव मे एक पुराना देवालय जो रघुराज वाटिका के नाम से प्रचलित हैं।

यहां के पुजारी , महंत रघुराज दास ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी है कि यह बहुत पुरानी वाटिका है ,जो लगभग 38 वर्ष पुरानी  मेरे पिता जी की विरासत है। 

मैने इसे सभी भक्तों के सहयोग से हरा भरा और सजो कर रखा है ।

इस वाटिका मे सभी देवी देवता विराजमान हैं। 

यहां आने वाले भक्तों की मन मांगे मुरादें पूरा होती हैं।

22 जनवरी को यहां बड़ा आयोजन होने जा रहा है प्रभु श्री रामचंद्र जी पिछले वर्ष 2024 में 22 जनवरी को ही भव्य आयोजन द्वारा अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजित हुए थे इसी को लेकर यहां पर दूर दूर से संतों का आगमन हो रहा है , जिसमे  मां छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर  के महंत लल्ला बाबा, निरंकारी गुरू जी सहित सभी संत, सनातन धर्म के रक्षा हेतु संत समागम समरोह  मे एकत्र होकर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक  योजना के तहत निर्णय लेंगे । इस आयोजन में गरीबों को कम्बल वितरण भी किया जायेगा ।बाबा के द्वारा आने वाले आगंतुकों का सम्मान किया जायेगा। विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है । वैसे भी 22 दिसम्बर को पूरा देश राम मय होगा इस पावन अवसर पर  भक्त देवा रोड धांवा रघुराज वाटिका पहुंच कर प्रभु का प्रसाद  अवश्य ग्रहण करें। इस अवसर पर एस,के ,मिश्रा,रंजीत कुमार, प्रेम कुमार एडवोकेट, कृष्ण कुमार शर्मा, शैलेश पांडेय, सचिन आदि उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





















Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image