थाना निघासन पुलिस द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण; 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ,लूट के 10,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद रस्सी व अवैध तमंचा-कारतूस बरामद*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर "

दिनांक 21.01.2025

थाना निघासन पुलिस द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण; 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ,लूट के 10,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद रस्सी व अवैध तमंचा-कारतूस बरामद*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  थाना निघासन पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण 1. जमाल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बैरिया थाना पढुआ जिला खीरी 2. सद्दाम पुत्र कल्लू उर्फ रफीक 3. कुर्सील पुत्र डल्ला निवासीगण डंडूरी थाना पढुआ जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.01.2025 को वादी श्री प्यारेलाल पुत्र स्व0 रामसरन निवासी ग्राम दुर्गापुरवा मजरा लुधौरी कोतवाली निघासन जिला खीरी की तहरीरी सूचना दी कि बैंक से 10,000/- रूपये निकाल कर वादी अपने घर जा रहा था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने वादी को रोड से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में खींच ले गए और वादी के हाथ व पैर एक प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिये व मुंह में कपड़ा ठूस दिया और वादी के पास रखे 10,000/- रूपये छीनकर भाग गये थे जिस सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 127 (2), 309(6), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

पंजीकृत अभियोग विवरण-

1.मु0अ0सं0 15/2025 धारा 127 (2), 309(6), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम 1. जमाल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बैरिया थाना पढुवा जिला खीरी 2. सद्दाम पुत्र कल्लू उर्फ रफीक 3. कुर्सील पुत्र डल्ला निवासीगण डंडूरी थाना पढुआ जिला खीरी

2.मु0अ0सं0 16/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सद्दाम पुत्र कल्लू उर्फ रफीक निवासी डंडूरी थाना पढुआ जिला खीरी

3.मु0अ0सं0 17/2025 धारा 127 (2), 309(6), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम कुर्सील पुत्र डल्ला निवासी डंडूरी थाना पढुआ जिला खीरी

अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण -

01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर 

01 अदद अवैद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

01 अदद मोटरसाइकिल हीरो होन्डा सुपर स्पेन्डर  

10,000/- रूपये व 01 अदद रस्सी प्लास्टिक बरामद

आपराधिक इतिहास सद्दाम पुत्र कल्लू उर्फ रफीक उपरोक्त-

1.मु0अ0सं0 22/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिंगाही 

2.मु0अ0सं0 382/2016 धारा 379, 411 भादवि थाना निघासन

3.मु0अ0सं0 237/2015 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन 

4.मु0अ0सं0 60/2011 धारा 3/25 आयुध थाना फूलबेहड़

आपराधिक इतिहास कुर्सील पुत्र डल्ला उपरोक्त-

1.मु0अ0सं0 98/2019 धारा 302, 201, 34 भादवि थाना निघासन

कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण -

1. उ0नि0 आदित्य कुमार यादव 

2. उ0नि0 दुर्गेश कुमार शर्मा 

3. का0 अतुल कुमार 

4. का0 सलमान खान थाना निघासन

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।










Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image