"कलाम द ग्रेट न्यूज / संवाददाता कृष्ण कांत"
25 जनवरी को संविधान सम्मान यात्रा निकालेगी आजाद समाज पार्टी ‘कांशीराम’
रविवार को आजाद समाज पार्टी ‘कांशीराम’ का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अजय कुमार के संयोजन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य डा. मोहम्मद आकिब ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों को एकजुट करने के लिये पार्टी द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश में संविधान सम्मान यात्रा निकाली जायेगी।
पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आवाहन करते हुये डा. मोहम्मद आकिब ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान को कमजोर कर रही है। महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश, दूकान लगाने आदि पर रोक लगाया जाना संवैधानिक मूल्यों के विरूद्ध है। कहा कि जिस प्रकार से महाकुंभ में वीआईपी घाट बनवाये गये हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा ने आस्था केे महाकुंभ को अपने राजनीतिक दल का आयोजन बना दिया है। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆