*जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन*

*जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन* 

------------------ रिपोर्टर रीता देवी बाराबंकी-----------------

 बाराबंकी : 13 जनवरी। अध्यक्ष चयन समिति/जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के परिपत्र संख्या : 14/ Admin 'D' Section दिनांकित 15.02.2022 के अनुपालन में न्यायिक अधिष्ठान बाराबंकी में निम्न पदों पर सेवानिवृत कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि आशुलिपिक ग्रेट I के 05 पद, आशुलिपिक गेट II के 05 पद, प्रधान सहायक के 1 पद, वरिष्ठ सहायक के 65 पद, कनिष्ठ सहायक के 07 पद, दफ़्तरी/बंडल लिफ्टर 06 पद, आदेशिका वाहक के 14 पद, अर्दली के 2 पद, ऑफिस पियून के 5 पद और माली के 1 पद पर पुनर्नियुक्ति की जानी है।

 जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इसके लिए जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी तथा एक वर्ष की अवधि के लिये (यदि पूर्व में ही समाप्त न कर दी जाये अथवा प्रोन्नति या सीधी भर्ती से पद भर न जाये) की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुनर्नियुक्त सेवानिवृत्त कर्मवारियों को उनके अंतिम आहरित वेतन की धनराशि से वर्तमान पेंशन की धनराशि को घटाते हुये शेष धनराशि परिलब्धियों के रूप में देय होगी।

जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर दिनांक 25.01.2025 के साथ 05.00 बजे तक इस अधिष्ठान के प्रशासनिक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त आवेदक अपना आवेदन पत्र जरिए पंजीकृत डाक तथा इस अधिष्ठान की ई-मेल आई.डी. dcbri@allahabadhighcourt.in के माध्यम से भी प्रेषित कर सकते है। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त हुए आवेदनो पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।



































Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image